ETV Bharat / state

चुनाव आयोग को AAP ने लिखा पत्र- केजरीवाल की पंजाब पुलिस की सुरक्षा बहाल करने की मांग की - KEJRIWAL PUNJAB POLICE SECURITY

अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस: आम आदमी पार्टी

AAP ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र
AAP ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2025, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने मांग की है कि पंजाब पुलिस द्वारा केजरीवाल को दी गई सुरक्षा को तुरंत बहाल किया जाए.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस, जो भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है. आतिशी ने आरोप लगाया कि हाल ही में केजरीवाल पर हुए हमले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए. उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को विकासपुरी, 30 नवंबर को मालवीय नगर और 18 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की गाड़ी पर हमले हुए. लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटाने पर सवाल: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को कमजोर करने के लिए जानबूझकर पंजाब पुलिस की तैनाती हटा दी गई. मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पहले ही संभावित हमलों की जानकारी दी थी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने चुनाव से ठीक पहले उनकी सुरक्षा हटाने का आदेश दिया. यह फैसला साजिश का हिस्सा है.

चुनाव आयोग को लिखा पत्र: आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली पुलिस के भरोसे केजरीवाल की सुरक्षा छोड़ना खतरनाक है. भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली पुलिस भाजपा के आदेशों पर काम कर रही है. हमें उन पर कोई भरोसा नहीं है. इसलिए चुनाव आयोग से अनुरोध है कि पंजाब पुलिस की सुरक्षा को तुरंत बहाल किया जाए.

केजरीवाल की लोकप्रियता भाजपा को बर्दाश्त नहीं: आप नेताओं ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल की लोकप्रियता भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रही है. पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से चुनावी मैदान में हार चुकी है. अब वे उन्हें शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. हरिनगर में गाड़ी पर हुए हमले से भड़के केजरीवाल, कहा- अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस कर रही काम
  2. दिल्ली के चुनावी दंगल में CM योगी की एंट्री, केजरीवाल को यमुना, सड़क, बिजली समेत कई मुद्दों पर घेरा
  3. दिल्ली के दंगल में उतरे यूपी CM योगी, बोले- मैंने गंगा में डुबकी लगाई, केजरीवाल यमुना में लगा सकते हैं क्या?
  4. दिल्ली चुनाव 2025: प्रवेश वर्मा ने यमुना सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा, चिठ्ठी लिख पूछे कई सवाल
  5. दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर केजरीवाल का तंज, अमित शाह को योगी से 'सीखने' की दी सलाह

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने मांग की है कि पंजाब पुलिस द्वारा केजरीवाल को दी गई सुरक्षा को तुरंत बहाल किया जाए.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस, जो भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है. आतिशी ने आरोप लगाया कि हाल ही में केजरीवाल पर हुए हमले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए. उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को विकासपुरी, 30 नवंबर को मालवीय नगर और 18 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की गाड़ी पर हमले हुए. लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटाने पर सवाल: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को कमजोर करने के लिए जानबूझकर पंजाब पुलिस की तैनाती हटा दी गई. मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पहले ही संभावित हमलों की जानकारी दी थी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने चुनाव से ठीक पहले उनकी सुरक्षा हटाने का आदेश दिया. यह फैसला साजिश का हिस्सा है.

चुनाव आयोग को लिखा पत्र: आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली पुलिस के भरोसे केजरीवाल की सुरक्षा छोड़ना खतरनाक है. भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली पुलिस भाजपा के आदेशों पर काम कर रही है. हमें उन पर कोई भरोसा नहीं है. इसलिए चुनाव आयोग से अनुरोध है कि पंजाब पुलिस की सुरक्षा को तुरंत बहाल किया जाए.

केजरीवाल की लोकप्रियता भाजपा को बर्दाश्त नहीं: आप नेताओं ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल की लोकप्रियता भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रही है. पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से चुनावी मैदान में हार चुकी है. अब वे उन्हें शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. हरिनगर में गाड़ी पर हुए हमले से भड़के केजरीवाल, कहा- अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस कर रही काम
  2. दिल्ली के चुनावी दंगल में CM योगी की एंट्री, केजरीवाल को यमुना, सड़क, बिजली समेत कई मुद्दों पर घेरा
  3. दिल्ली के दंगल में उतरे यूपी CM योगी, बोले- मैंने गंगा में डुबकी लगाई, केजरीवाल यमुना में लगा सकते हैं क्या?
  4. दिल्ली चुनाव 2025: प्रवेश वर्मा ने यमुना सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा, चिठ्ठी लिख पूछे कई सवाल
  5. दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर केजरीवाल का तंज, अमित शाह को योगी से 'सीखने' की दी सलाह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.