नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने खुले शब्दों में कहा है कि 6 महीने पहले उनके साथ हुई मारपीट में 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल का ही हाथ है. दरअसल, स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को पंजाब सरकार द्वारा Z+ सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जिसको लेकर स्वाति ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
स्वाति ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा है कि, "पता चला कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा प्रदान कर रही है. यह वही गुंडा है, जिसने मुझे अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम के अंदर बेरहमी से पीटा था. इन 6 महीनों में, अब मैं पूरी तरह से यह मानने लगी हूं कि मुझ पर यह हमला अरविंद केजरीवाल ने ही करवाया है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह विभव कुमार को इस तरह क्यों बचाते, कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर विभव कुमार नाराज हो गए तो वह देश को बता देंगे कि अरविंद केजरीवाल ही थे जिन्होंने उनसे कहा था कि मुझे मारो...''
#WATCH | Delhi: AAP MP Swati Maliwal says, " got to know that punjab govt is providing z+ security to bibhav kumar. this is the same goon who beat me up mercilessly inside the drawing room of arvind kejriwal. in these 6 months, now i have started believing completely that arvind… pic.twitter.com/olfthK2alI
— ANI (@ANI) January 24, 2025
उन्होंने आगे लिखा है कि महिला सम्मान की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल ने मुझे पीटने वाले और अभद्रता करने वाले बिभव कुमार से प्रसन्न होके उसे ढेर सारे इनाम दिए हैं.
- Punjab Police Z+ Security- अब विभव कुमार की रक्षा में बॉर्डर स्टेट पंजाब के 70-80 पुलिसकर्मी तैनात होंगे.
- बुलेटप्रूफ़ गाड़ियाँ, Jammer, Escort Vehicles, Ambulance, Fire Brigade का क़ाफ़िला, जिस पंजाब में हर दिन खुली गोलियाँ चल रही हैं, ड्रग्स का धंधा बढ़ रहा है, सरेआम बड़े कलाकार/खिलाड़ी की हत्या हुई, वहां की पुलिस अब विभव कुमार की रक्षा करेगी.
- Punjab CM के Chief Advisor का पद - अब DGP, Chief Secretary, सरकार के सारे अधिकारी और मंत्री विभव कुमार को रिपोर्ट करते हैं. तनख़्वाह और रुतबा किसी IAS से ज़्यादा.
- बुजुर्ग सांसद को बेघर करके उनकी सरकारी कोठी - केजरीवाल जी के पिता के उम्र के वरिष्ठ सांसद ND Gupta जी को ज़बरन घर से निकलवाकर अब विभव कुमार को 10, Ferozeshah Road कोठी दी गई है.
- देश के सबसे महेंगे वकील कोर्ट में विभव कुमार के लिए खड़े करे हैं. कहां से आया उनकी फ़ीस का पैसा??
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था. इस मामले में स्वाति मालीवाल ने 17 मई को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था. घटना 13 मई की है. दिल्ली पुलिस ने 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें:
'अब अरविंद केजरीवाल सीधा नल से शराब...', स्वाति मालीवाल ने पूर्व CM पर साधा निशाना
स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 22 जून तक बढ़ी