राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलदाय मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने सवाई माधोपुर में अधिकारियों को ​निर्देश किए हैं कि आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाया जाए.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

PHED minister Kanhaiya Lal
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर:जलदाय मंत्री कन्हैयालाल मंगलवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में पेयजल योजनाओं की समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सख्त निर्देश दिए. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं. आमजन के लिए प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2019 को जेजेएम योजना लागू की है. राजस्थान में गत पांच साल में भ्रष्टाचार हुआ. राजस्थान की जनता पानी के लिए त्राही-त्राही मचा रही है. उसका दोष हमारे ऊपर मढ़ती है. आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हम अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेंगे. जो भी कमी है, उन्हें दूर करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:अच्छी खबर : मंत्री कन्हैयालाल बोले- जलदाय विभाग में जल्द 25 हजार कार्मिकों की भर्ती होगी - Water Supply Minister Meeting

जलदाय मंत्री ने कहा कि गंगापुरसिटी एवं सवाईमाधोपुर जिले की जो भी पेयजल समस्या होगी, उसका त्वरित निस्तारण करेंगे. चम्बल पाली घाट योजना को लेकर कहा कि 2004 में जब प्रोजेक्ट बनाया गया, तब चम्बल में पानी की उपलब्धता नहीं थी. वहीं चम्बल घड़ियाल की वजह से एनओसी नहीं मिल रही थी. इस वजह से प्रोजेक्ट मंडरायल से बनाया गया है. जहां पानी की प्रचुर उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना के तहत डूंगरी गांव में बांध का निर्माण किया जाएगा. आगामी सात-आठ साल में बांध बनकर तैयार हो जाएगा. जेजेएम योजना के तहत 15 साल की पेयजल योजना पर काम चल रहा है. सरकार आमजन को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details