रायपुर: रायपुर अब धीरे-धीरे महानगर में तब्दील होते जा रही है. यहां की जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को जल आपूर्ति की आवश्यकता भी बढ़ने लगी है. जल आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट वॉटर मीटर रीडिंग के माध्यम से 24 घंटे जल की आपूर्ति करने वाली है. इसके लिए काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. पाइपलाइन बिछाने के साथ ही कमिश्निंग का काम भी रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पूरा कर लिया गया है. बहुत जल्द 16 वार्ड के 27000 घरों में 24 घंटे जल की आपूर्ति होने लगेगी. साथ ही लोगों को जल आपूर्ति की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
रायपुर में रहने वालों की लाइफ होगी स्मार्ट, 24 घंटे मिलने वाली है बड़ी सुविधा - WATER SUPPLY BY SMART METER RAIPUR
आपके घरों में अब 24 घंटे वाटर सप्लाई की सुविधा मिलने जा रही है. महानगर वाली सुविधा अब आपको रायपुर में मिलेगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 17, 2024, 4:51 PM IST
|Updated : Oct 17, 2024, 5:38 PM IST
24 घंटे जल आपूर्ति का प्लान:रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनरल मैनेजर आशीष मिश्रा ने बताया कि रायपुर स्मार्ट सिटी का घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जिसे एबीडी एरिया जो एरिया बेस्ड डेवलपमेंट प्लान में शामिल है. वहां पर 16 वार्ड के लगभग 27000 घरों में स्मार्ट वॉटर मीटर रीडिंग के माध्यम से जल की आपूर्ति होगी. इन 27000 की घनी में लगभग डेढ़ लाख की आबादी रहती है. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शुरुआती तौर पर 24 घंटे जल आपूर्ति के लिए प्लान तैयार किया है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसमें अब तक पाइपलाइन बिछाने के साथ ही कमीशनिंग का काम भी पूरा किया जा चुका है. इस परियोजना के पूरा होने से 27000 घरों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति होगी.
प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा: रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से अब तक इस परियोजना के तहत 27000 घरों का सर्वे का काम भी पूरा किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से जल आपूर्ति के लिए ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग भी लगाया गया है, जिससे प्रत्येक नल से 5 लीटर प्रति मिनट पानी मिल पाएगा. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 158 करोड़ रुपए है. इस प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. ऐसा करने से अवैध नल कनेक्शन पर भी लगाम लग सकेगा.