बेमेतरा : जिले के लोलेसरा में चार दिवसीय संत समागम मेला का शुभारंभ हुआ है. इस अवसर पर कबीर पंथ के श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली. इसमें लाखों की तादाद में प्रदेश भर के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान सिमगा से लेकर लोलेसरा तक लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, संत समागम के समापन समारोह में 3 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे.
शोभायात्रा में दिखी लोक संस्कृति की झलक : सिमगा से लेकर लोलेसरा के बीच शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ के लोक परंपरा की छटा भी दिखाई दी. पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शोभायात्रा रात 8:00 बजे संत समागम मेला स्थल लोलेसरा पहुंची. जहां कबीर पंथ के गुरु डॉ भानु प्रताप नाम साहब और नवोदय वंषाचार्य उदित मुनीराम साहब के अभिनंदन में 42 हजार दीप प्रज्वलित किए गए.
खाद्य मंत्री ने संतो का किया स्वागत : बेमेतरा शहर के सिग्नल चौक में प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कबीर पंथ के गुरु डॉ भानु प्रताप नाम साहब और नवोदय वंषाचार्य उदित मुनि नाम साहब का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल किसान नेता योगेश तिवारी भी मौजूद थे.
दामाखेड़ा के बाद पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा मेला बेमेतरा जिला के लोलेसरा में लगता है। संत समागम मेला के शोभायात्रा में सिमगा से लेकर लोलेसरा तक भीड़ उमड़ी रही। सभी ने गुरुओं का सम्मान किया है : दीपेश साहू, विधायक, बेमेतरा
मेला स्थल में भोजन और ठहरने के इंतेजाम : कबीर पंथ के संत समागम मेला में देश के कई राज्यों से श्रद्धालु आते हैं, जिनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था किया गया है. यहां लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने एवं भोजन करने की व्यवस्था बनाई गई है. इसके लिए विशाल डोम बनाया गया है, जिसमें सैंकड़ों की तादात में व्यवस्थापक रखे गए हैं, जो आगंतुकों के रहने और भोजन की व्यवस्था को संभाले हुए हैं.
रूट डायवर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात : दामाखेड़ा से निकली शोभायात्रा में हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. वहीं, बाइक रैली भी निकाला गया. शोभायात्र में भीड़ को लेकर सड़क डायवर्ट किया गया. भारी वाहनों को नगर प्रवेश नहीं दिया गया, उन वाहनों को बायपास से भेजा गया. इस कार्यक्रम का समापन के दौरान 3 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन प्रस्तावित है. इसलिए मेला स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर महिला सुरक्षा केंद्र और सैकड़ों जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.