ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित गांवों में युवाओं की बदली सोच, हथियार की जगह हाथों में थामा बैट बॉल - NAXAL AFFECTED VILLAGES

धमतरी के नक्सल प्रभावित गांवों में सोशल पुलिसिंग का असर देखने को मिल रहा है.युवाओं की बदली सोच ने तरक्की की राह दिखाई है.

Changed thought of youth in Naxal affected villages
हाथ में हथियार की जगह बैट और बॉल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 4:52 PM IST

धमतरी : धमतरी में नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है. वो इलाके जो नक्सल दहशत के साये में अपना दिन गुजारा करते थे,वो आज खुशियों और तरक्की से गुलजार है.जिन युवाओं के हाथों में नक्सली हथियार और राह से भटकने का सामान थमाया करते थे,उन युवाओं के हाथों में आज बैट और बॉल है.ये तस्वीरें इस बात की सूचक हैं कि वक्त बदल चुका है,आने वाला कल और भी खुशहाल होगा.

गांवों के बीच हो रही हैं खेल प्रतियोगिता : अब नई जनरेशन अपना भविष्य, अपना वर्तमान, हिंसा में नही बल्कि विकास के रास्ते में चलकर संवारना चाहती है.आपको बता दें कि ये सारा प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है. दूरदराज के गांवों के युवाओं के बीच पुलिस खेल प्रतियोगिताएं करवा रही है. विजेता टीमों को इनाम भी दिया जा रहा है. इस तरह से लोग पुलिस के साथ बेहतर संबंध बनाते हैं. जिसका असर ये हुआ है कि युवा खुद को नक्सलवाद के साए से खुद को दूर रख रहे हैं. युवा मुख्य धारा से जुड़कर विकास की राह पर चल रहे हैं.

Naxal affected villages
हाथ में हथियार की जगह बैट और बॉल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


SP के निर्देशन में सोशल पुलिसिंग : पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस ने नक्सल क्षेत्र के ग्राम खल्लारी नयापारा में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करवाया. जिसमें थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव मुहकोट, खल्लारी, बुडरापारा, चंमेदा के कुल चार टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें ग्राम मुहकोट की टीम विजेता रही और ग्राम खल्लारी नयापारा की टीम उप विजेता बनी.

नक्सल प्रभावित गांवों में युवाओं की बदली सोच (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
टीमों को इनाम देकर किया गया प्रोत्साहित : प्रथम विजेता टीम मुहकोट गांव को 21 सौ रुपये नकद राशि से पुरूस्कृत किया गया. वहीं द्वितीय विजेता टीम खल्लारी नयापारा की टीम को 11 सौ रुपए का इनाम मिला.इसी के साथ सभी टीमों को शील्ड ट्रॉफी भी बांटी गई. इसके अलावा सभी टीमों को बैट, स्टंप, बॉल, शील्ड और मेडल से पुरस्कृत किया.वहीं पुलिस जवानों ने मौके पर मौजूद दर्शक और खिलाड़ियों को चाय नाश्ता, बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट,मिठाई वितरण किया गया. ग्रामीण युवाओं को साइबर फ्रॉड, नया कानून के संबंध में जानकारी देकर जागरूक भी किया गया.

किनके सहयोग से हुआ कार्यक्रम : कार्यकम में थाना प्रभारी खल्लारी एएसआई अरविंद नेताम, प्रधान आरक्षक विनोद नेताम,आरक्षक टीकेश्वर मरकाम मौजूद थे. साथ ही सीएएफ बल से सीसी.धन सिंह चौहान, एपीसी. मंथन सिंह,संजय सिंह, प्रआर.कीर्तेशव नागवंशी,प्रेमप्रकाश कोर्राम, दयाराम कर्श,करम बरेठ एवं पैरोलीगल वालिंटियर से चंद्रप्रकाश निषाद,एवं प्रतिभागी सहित ग्रामीण एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे.

कांकेर में नक्सलियों की मिट रही दहशत, आतंक पर भारी पड़ा विकास, महला गांव में लौटी रौनक

'नियद नेल्लानार' से लौट रही बस्तर में खुशियां, पालनार की सीता ने सीएम को कहा थैंक्यू

BEd सहायक शिक्षकों का बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन, पुलिस के साथ झूमाझटकी

धमतरी : धमतरी में नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है. वो इलाके जो नक्सल दहशत के साये में अपना दिन गुजारा करते थे,वो आज खुशियों और तरक्की से गुलजार है.जिन युवाओं के हाथों में नक्सली हथियार और राह से भटकने का सामान थमाया करते थे,उन युवाओं के हाथों में आज बैट और बॉल है.ये तस्वीरें इस बात की सूचक हैं कि वक्त बदल चुका है,आने वाला कल और भी खुशहाल होगा.

गांवों के बीच हो रही हैं खेल प्रतियोगिता : अब नई जनरेशन अपना भविष्य, अपना वर्तमान, हिंसा में नही बल्कि विकास के रास्ते में चलकर संवारना चाहती है.आपको बता दें कि ये सारा प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है. दूरदराज के गांवों के युवाओं के बीच पुलिस खेल प्रतियोगिताएं करवा रही है. विजेता टीमों को इनाम भी दिया जा रहा है. इस तरह से लोग पुलिस के साथ बेहतर संबंध बनाते हैं. जिसका असर ये हुआ है कि युवा खुद को नक्सलवाद के साए से खुद को दूर रख रहे हैं. युवा मुख्य धारा से जुड़कर विकास की राह पर चल रहे हैं.

Naxal affected villages
हाथ में हथियार की जगह बैट और बॉल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


SP के निर्देशन में सोशल पुलिसिंग : पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस ने नक्सल क्षेत्र के ग्राम खल्लारी नयापारा में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करवाया. जिसमें थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव मुहकोट, खल्लारी, बुडरापारा, चंमेदा के कुल चार टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें ग्राम मुहकोट की टीम विजेता रही और ग्राम खल्लारी नयापारा की टीम उप विजेता बनी.

नक्सल प्रभावित गांवों में युवाओं की बदली सोच (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
टीमों को इनाम देकर किया गया प्रोत्साहित : प्रथम विजेता टीम मुहकोट गांव को 21 सौ रुपये नकद राशि से पुरूस्कृत किया गया. वहीं द्वितीय विजेता टीम खल्लारी नयापारा की टीम को 11 सौ रुपए का इनाम मिला.इसी के साथ सभी टीमों को शील्ड ट्रॉफी भी बांटी गई. इसके अलावा सभी टीमों को बैट, स्टंप, बॉल, शील्ड और मेडल से पुरस्कृत किया.वहीं पुलिस जवानों ने मौके पर मौजूद दर्शक और खिलाड़ियों को चाय नाश्ता, बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट,मिठाई वितरण किया गया. ग्रामीण युवाओं को साइबर फ्रॉड, नया कानून के संबंध में जानकारी देकर जागरूक भी किया गया.

किनके सहयोग से हुआ कार्यक्रम : कार्यकम में थाना प्रभारी खल्लारी एएसआई अरविंद नेताम, प्रधान आरक्षक विनोद नेताम,आरक्षक टीकेश्वर मरकाम मौजूद थे. साथ ही सीएएफ बल से सीसी.धन सिंह चौहान, एपीसी. मंथन सिंह,संजय सिंह, प्रआर.कीर्तेशव नागवंशी,प्रेमप्रकाश कोर्राम, दयाराम कर्श,करम बरेठ एवं पैरोलीगल वालिंटियर से चंद्रप्रकाश निषाद,एवं प्रतिभागी सहित ग्रामीण एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे.

कांकेर में नक्सलियों की मिट रही दहशत, आतंक पर भारी पड़ा विकास, महला गांव में लौटी रौनक

'नियद नेल्लानार' से लौट रही बस्तर में खुशियां, पालनार की सीता ने सीएम को कहा थैंक्यू

BEd सहायक शिक्षकों का बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन, पुलिस के साथ झूमाझटकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.