धमतरी : धमतरी में नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है. वो इलाके जो नक्सल दहशत के साये में अपना दिन गुजारा करते थे,वो आज खुशियों और तरक्की से गुलजार है.जिन युवाओं के हाथों में नक्सली हथियार और राह से भटकने का सामान थमाया करते थे,उन युवाओं के हाथों में आज बैट और बॉल है.ये तस्वीरें इस बात की सूचक हैं कि वक्त बदल चुका है,आने वाला कल और भी खुशहाल होगा.
गांवों के बीच हो रही हैं खेल प्रतियोगिता : अब नई जनरेशन अपना भविष्य, अपना वर्तमान, हिंसा में नही बल्कि विकास के रास्ते में चलकर संवारना चाहती है.आपको बता दें कि ये सारा प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है. दूरदराज के गांवों के युवाओं के बीच पुलिस खेल प्रतियोगिताएं करवा रही है. विजेता टीमों को इनाम भी दिया जा रहा है. इस तरह से लोग पुलिस के साथ बेहतर संबंध बनाते हैं. जिसका असर ये हुआ है कि युवा खुद को नक्सलवाद के साए से खुद को दूर रख रहे हैं. युवा मुख्य धारा से जुड़कर विकास की राह पर चल रहे हैं.
SP के निर्देशन में सोशल पुलिसिंग : पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस ने नक्सल क्षेत्र के ग्राम खल्लारी नयापारा में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करवाया. जिसमें थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव मुहकोट, खल्लारी, बुडरापारा, चंमेदा के कुल चार टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें ग्राम मुहकोट की टीम विजेता रही और ग्राम खल्लारी नयापारा की टीम उप विजेता बनी.
किनके सहयोग से हुआ कार्यक्रम : कार्यकम में थाना प्रभारी खल्लारी एएसआई अरविंद नेताम, प्रधान आरक्षक विनोद नेताम,आरक्षक टीकेश्वर मरकाम मौजूद थे. साथ ही सीएएफ बल से सीसी.धन सिंह चौहान, एपीसी. मंथन सिंह,संजय सिंह, प्रआर.कीर्तेशव नागवंशी,प्रेमप्रकाश कोर्राम, दयाराम कर्श,करम बरेठ एवं पैरोलीगल वालिंटियर से चंद्रप्रकाश निषाद,एवं प्रतिभागी सहित ग्रामीण एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे.
कांकेर में नक्सलियों की मिट रही दहशत, आतंक पर भारी पड़ा विकास, महला गांव में लौटी रौनक
'नियद नेल्लानार' से लौट रही बस्तर में खुशियां, पालनार की सीता ने सीएम को कहा थैंक्यू
BEd सहायक शिक्षकों का बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन, पुलिस के साथ झूमाझटकी