बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खतरे के निशान से ऊपर कोसी-बागमती और कमला बलान समेत अन्य नदियां, गंगा का जलस्तर भी बढ़ा - Bihar Flood - BIHAR FLOOD

Bihar Rivers Water Level: बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लगभग सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर भी कई स्थानों पर एक मीटर तक बढ़ा है. हालांकि खतरे के निशान से अभी भी गंगा सभी जगह काफी नीचे है, लेकिन बढ़ते जलस्तर का असर दियारा इलाका में दिखने लगा है.

Bihar Rivers Water Level
बिहार में नदियों का जलस्तर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 11:48 AM IST

पटना:बिहार में मानसून की सक्रियता के साथ ही नदियों का जलस्तरलगातार बढ़ रहा है. कई नदियां उफान पर है. जिस वजह से कई इलाकों में बाढ़ का पानी भी प्रवेश कर गया है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा जैसी नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार कोसी, महानंदा, बागमती, अधवारा, एवं गंडक नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में साधारण से माध्यम बारिश होने की संभावना है.

नदियों का जलस्तर बढ़ा: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी गोपालगंज के डुमरिया घाट में 107 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है. गंडक नदी का जलस्तर मुजफ्फरपुर के रेवा घाट में खतरे के निशान से ऊपर है लेकिन इसमें कमी आने की संभावना है. बागमती नदी मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में 44 सेमी खतरे के निशान से ऊपर है. कमला बलान नदी मधुबनी जिले के झंझारपुर में 105 सेंटीमीटर ऊपर है.

बिहार में बाढ़ (ETV Bharat)

कोसी खतरे के निशान से ऊपर:कोसी नदी खगड़िया के बलतारा में खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर है. महानंदा नदी पूर्णिया जिले के ढेंगरा घाट में 100 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है. महानंदा नदी कटिहार के झावा में खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर है. परमान नदी अररिया में खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर है. कई नदियों में जलस्तर में और वृद्धि होने के संकेत है तो कुछ में जलस्तर घट भी सकता है.

गंगा का जलस्तर?: भले ही सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है लेकिन गंगा अभी खतरे के निशान से नीचे है. दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 47.03 मीटर, गांधी घाट पर जलस्तर 46.72 मीटर, हाथीदह में जलस्तर 38.72 मीटर, मुंगेर में गंगा का जलस्तर 34.69 मीटर है. वहीं, भागलपुर में गंगा का जलस्तर 29 मीटर और फरक्का में गंगा का जलस्तर 18.88 मीटर है. इन सभी जगहों पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है.

Last Updated : Jul 11, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details