दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्री आत‍िशी ने UGR का किया न‍िरीक्षण, जल बोर्ड के अफसरों को दिए पानी सप्‍लाई के सख्त न‍िर्देश - DELHI WATER CRISIS - DELHI WATER CRISIS

Delhi Water Crisis: दिल्ली में गंभीर जल संकट की स्थिति आ गई है. हरियाणा के पानी नहीं देने से ये संकट गहराता जा रहा है. बुधवार को मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने भूम‍िगत जलाश्‍यों का न‍िरीक्षण क‍िया. इसके बाद दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कुछ आवश्यक निर्देश दिए.

मंत्री आत‍िशी ने UGR का न‍िरीक्षण कर DJB अफसरों को दिए सप्‍लाई के लिए सख्त न‍िर्देश
मंत्री आत‍िशी ने UGR का न‍िरीक्षण कर DJB अफसरों को दिए सप्‍लाई के लिए सख्त न‍िर्देश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 8:38 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में भीषण गर्मी और हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर द‍िया है. ऐसे में हर‍ियाणा की ओर से दिल्‍ली के ह‍िस्‍से का छोड़ा जा रहा कम पानी समस्‍या को और बढ़ा रहा है. हर‍ियाणा की तरफ से कम पानी छोड़े जाने की वजह से पूरी द‍िल्‍ली में जल संकट गहराने की स्‍थ‍िति पैदा हो गई है. पानी की क‍िल्‍लत पैदा नहीं हो इसल‍िए सप्‍लाई को सुचारू बनाने के ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार की ओर से कई एहत‍ियातन कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में द‍िल्‍ली की जल मंत्री आत‍िशी की ओर से कई भूम‍िगत जलाश्‍यों का न‍िरीक्षण क‍िया गया है. न‍िरीक्षण के दौरान आत‍िशी के साथ स्‍वास्थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे.

हरियाणा के कम पानी छोड़ने से दिल्ली में किल्लतःजल मंत्री आत‍िशी ने न‍िरीक्षण को लेकर एक पोस्‍ट सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर भी शेयर किया है. आत‍िशी ने कहा, 'हीट वेव के दौरान, हरियाणा के कम पानी छोड़ने से दिल्ली में जगह जगह पानी की किल्लत है. पानी की सप्लाई सुचारू बनी रहे, इसके लिए रामलीला मैदान UGR, दिल्ली गेट UGR, झंडेवालां UGR और IP एस्टेट टैंकर फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया. अफसरों को निर्देश दिए कि लोगों को कम-से-कम समस्या होनी चाहिए.'

'समर हीट एक्शन प्लान' को लेकर LG ने AAPपर साधा निशानाःउधर, द‍िल्‍ली में गर्मी के पारा के र‍िकॉर्ड तोड़ने और हीटवेव के चलते दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने लेबर और श्रमिकों के लिए दोपहर 12-3 बजे सवेतन छुट्टी रखने के आदेश भी जारी क‍िए हैं. राजन‍िवास की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इतनी भीषण गर्मी में भी 'समर हीट एक्शन प्लान' के लिए अभी तक द‍िल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल या उनके मंत्रियों की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. एलजी की ओर से इस मामले में आलोचना भी की है. उन्‍होंने कहा क‍ि डीडीए ने श्रमिकों के लिए दोपहर में छुट्टी का प्रावधान 20 मई को ही लागू कर दिया है. लेकिन AAP सरकार के तहत आने वाली दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम अब तक ऐसा नहीं कर रही.

AAP ने LG के सवाल पर किया पलटवारःLG के बयानों पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एक पोस्‍ट सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' शेयर किया है. मंत्री भारद्वाज ने ल‍िखा, "LG साब @LtGovDelhi को मालूम ही नहीं है, मेरे स्वास्थ्य विभाग ने उनके अधीन आने वाले दिल्ली पुलिस विभाग को 18 अप्रैल को ही हीट वेव की एडवाइज़री भेजी थी. केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों को भी भेजी थी. और 27 मई को मैंने रिव्यू लिया, और फिर से सभी विभागों को एडवाइज़री भेजी है. इतने बड़े पद पर आपके सलाहकार आपको सही सलाह नहीं दे रहे हैं. नकारात्मकता की तरफ़ दिल्ली को ले जा रहे हैं."

पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल बोर्ड के सीईओ को भी निर्देश जारीःजल मंत्री आतिश ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल बोर्ड के सीईओ को भी निर्देश जारी कि‍ए हैं. निर्देश में जल बोर्ड सीईओ को 200 टीमों को गठित करने के लिए कहा गया है. पाइप के जरिए गाड़ी धोने, पानी के टैंक का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी के कनेक्शन के जरिए कमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल करना पानी की बर्बादी करने वालों पर ₹2000 जुर्माना लगाने के निर्देश भी जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें:खानपुर में पानी की भारी समस्या, दिल्ली सरकार और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन -

द‍िल्‍ली में गर्मी ने सभी र‍िकॉर्ड को तोड़ाःराजधानी द‍िल्‍ली में गर्मी ने सभी र‍िकॉर्ड को तोड़ते हुए द‍िल्‍ली के मुंगेशपुर में 52.9 ड‍िग्री से ज्‍यादा का टेम्प्रेचर र‍िकॉर्ड क‍िया है. नरेला और मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री और नजफगढ़ में 49.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का मानना है क‍ि अब तक दिल्ली में इतना अधिकतम तापमान कभी दर्ज नहीं किया गया है. इस भीषण गर्मी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को बिजली की पीक डिमांड ने 8302 मेगावाट (एसएलडीसी के अनुसार) के नये रिकॉर्ड को छू गई है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मिलेगी काम से छुट्टी, भीषण गर्मी के बीच LG ने दिया ये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details