बलौदाबाजार: बलौदाबाजार के भाटापारा में शनिवार को एक चौकीदार की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सुमाभाटा मैदान से यह लाश बरामद हुई है. सुबह सबसे पहले स्थानीय लोगों ने लाश को देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की तफ्तीश में यह पता चला कि यह लाश चौकीदार राजेंद्र वर्मा की है. वह भाटापारा के निजी मिल में काम करता था.
स्थानीय लोगों ने पहले देखी लाश: सबसे पहले सुमाभाटा मैदान में स्थानीय लोगों ने राजेंद्र वर्मा के शव को देखा. जहां से शव बरामद हुआ है वहां खून के छींटे पड़े हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच में यह पता चला है कि मृतक राजेंद्र वर्मा के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. सिर पर चोट के निशान मिलने से पुलिस आशंका जता रही है कि चौकीदार की हत्या की गई हो. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है.