धमतरी : निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत आमदी में वार्डों का परिसीमन किया जा रहा है. लेकिन कुछ वार्डवासी इसका विरोध कर रहे हैं. आमदी में कुछ वार्डवासियों का कहना है कि परिसीमन होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत सभी दस्तावेजों में फिर से नया पता अंकित करवाना पड़ेगा.
आमदी में परिसीमन का विरोध : नगर पंचायत आमदी में परिसीमन का विरोध हो रहा है. मंगलवार को वार्ड क्रमांक 2 के वार्डवासियों ने नाराजगी जताते हुए सड़क पर सांकेतिक विरोध किया. वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत आमदी के वार्ड 2 व 3 के परिसिमन को यथावत रखा जाए. वार्डवासियों ने कहना है कि जनगणना परिसीमन टीम द्वारा वार्डों का निरीक्षण किए बिना राजनीतिक दबाव में आकर सिर्फ टेबल में बैठकर ही नगर पंचायत आमदी के वार्डो का परिसीमन किया जा रहा है. जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि एक जनगणना ब्लॉक पूरी तरह एक वार्ड में समाहित हो.