छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में भरी बारिश में सड़क पर सांकेतिक विरोध, जानिए वजह - Dhamtari News - DHAMTARI NEWS

धमतरी के नगर पंचायत आमदी में वार्डों का परिसीमन किया जा रहा है. इस बीच कुछ वार्डों में परिसीमन का विरोध देखने को मिल रहा है. लोगों ने परिसीमन हुआ तो उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी है.

WARD RESIDENTS SYMBOLIC PROTEST
शासन के गाइडलाइन के अनुसार परिसीमन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 11:02 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 5:35 PM IST

धमतरी : निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत आमदी में वार्डों का परिसीमन किया जा रहा है. लेकिन कुछ वार्डवासी इसका विरोध कर रहे हैं. आमदी में कुछ वार्डवासियों का कहना है कि परिसीमन होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत सभी दस्तावेजों में फिर से नया पता अंकित करवाना पड़ेगा.

आमदी में परिसीमन का विरोध : नगर पंचायत आमदी में परिसीमन का विरोध हो रहा है. मंगलवार को वार्ड क्रमांक 2 के वार्डवासियों ने नाराजगी जताते हुए सड़क पर सांकेतिक विरोध किया. वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत आमदी के वार्ड 2 व 3 के परिसिमन को यथावत रखा जाए. वार्डवासियों ने कहना है कि जनगणना परिसीमन टीम द्वारा वार्डों का निरीक्षण किए बिना राजनीतिक दबाव में आकर सिर्फ टेबल में बैठकर ही नगर पंचायत आमदी के वार्डो का परिसीमन किया जा रहा है. जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि एक जनगणना ब्लॉक पूरी तरह एक वार्ड में समाहित हो.

"अगर नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 2 व 3 का परिसीमन यथावत नहीं किया जाता है तो वार्ड वासियों द्वारा धमतरी कलेक्टर के पास ज्ञापन दिया जाएगा. अगर वार्डों का परिसिमन यथावत नहीं किया गया तो आगे नगर पंचायत आमदी में चक्काजाम भी करेंगे." - स्थानीय निवासी

"शासन की गाइडलाइन के अनुसार परिसीमन": इस संबंध में नगर पंचायत आमदी की अध्यक्ष हेमंत माला का कहा, "परिसीमन शासन के गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है. कुछ लोगों द्वारा भ्रमित किया जा रहा है."

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी : एक जनगणना वार्ड, दो या दो से अधिक वार्ड में नहीं शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह शासन के निर्देश के विरुद्ध है. जिसको लेकर आमदी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 व 3 के निवासी चिंतित है. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड का परिसीमन नहीं होना चाहिए. इसे यथावत रखा जाए. अगर परिसीमन हुआ तो उग्र आंदोलन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है.

छत्तीसगढ़ के अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना के लिए बड़ा प्रावधान, राज्य में होगी नई बहाली - Mahtari Vandan Yojana
शिव के सावन में इंद्र मेहरबान, छत्तीसगढ़ बारिश की झड़ी से सराबोर, जानिए किस जिले में ज्यादा बरसे बदरा - Full rain from Bastar to Raipur
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल छुट्टी, स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह ? - Congress Vidhan Sabha Gherav
Last Updated : Jul 24, 2024, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details