ETV Bharat / state

पीएम आवास में शराबियों का अड्डा, 2167 मकान बनकर तैयार लेकिन आवंटन बाकी - HIDEOUT OF MISCREANTS IN HOUSES

असामाजिक तत्व खाली पड़े मकानों के शीशे तोड़ रहे हैं. मकानों की डेंटिंग पेंटिंग भी खराब हो रही है.

HIDEOUT OF MISCREANTS IN HOUSES
पीएम आवास में शराबियों का अड्डा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 4:50 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 5:16 PM IST

रायपुर: नगरीय निकाय में पीएम आवास योजना के तहत 11044 मकान बनाए जाने हैं. अब तक 8877 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित किया गया है. वर्तमान में 2167 मकान ऐसे हैं जो साल भर पहले बने हैं. इन बने मकानों का आवंटन आज तक नहीं हो पाया है. मकान के आवंटन नहीं होने से मकान की डेंटिंग पेंटिंग खराब हो रही है. खड़की दरवाजों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. शराबी मकानों में महफिल जमा रहे हैं.

शराबियों का अड्डा बना पीएम आवास योजना: निगम के अधिकारियों की मानें तो आवंटन की प्रक्रिया हर दूसरे दिन लॉटरी के माध्यम से की जा रही है. रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11044 मकान बनाए जाने थे, जिसमें से 8877 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का आवंटन कर दिया गया. वर्तमान में 2167 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान खाली पड़े हुए हैं और इसका भी लॉटरी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है.

बदमाशों की जमती है महफिल (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1624 मकान निर्माणाधीन है. इसमें भी लॉटरी की माध्यम से हितग्राही को आवंटित हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बनकर तैयार हुए हैं. उसमें कुछ टूटफूट होती है, तो उसे ठेकेदार से रिपेयर कराकर हितग्राही को आवंटित किया जाएगा. - विनोद कुमार पांडेय, अपर आयुक्त, नगर निगम रायपुर

डूमरतराई और मठपुरैना में बने मकान: नगर निगम के अंतर्गत कोटा में 2 जगहों पर 856 मकान बनाए गए हैं. डूमरतराई में 64 मकान बनाए गए हैं. मठपुरैना के देवर सिटी में 928 मकान बनाए गए. दलदल सिवनी में 2 जगहों पर 725 मकान बनाए गए हैं. रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल के पास 29 मकान बनाए गए हैं. वाल्मीकि नगर में 87 प्रधानमंत्री मकान बनाए गए हैं. कोटा में 174 मकान बनाए गए हैं. कचना में 638 मकान बनाए गए हैं. आमसिवनी में 116 मकान बनाए गए. पुरैना में 160 मकान बनाए गए. इंद्रप्रस्थ में 187 मकान बनाए गए. हीरापुर में 348 मकान बनाए गए. कचना में 638 मकान बनाए गए. आमासिवनी में 116 मकान बनाए गए.

नए साल पर मिलेगा पीएम आवास, मोर मकान मोर आस का पैसा करें जमा, 10 जनवरी को लॉटरी
प्रधानमंत्री आवास योजना, छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने जारी की 2560 करोड़ की राशि
छत्तीसगढ़ में हर गरीब को मिलेगा PMAY का पक्का घर, सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

रायपुर: नगरीय निकाय में पीएम आवास योजना के तहत 11044 मकान बनाए जाने हैं. अब तक 8877 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित किया गया है. वर्तमान में 2167 मकान ऐसे हैं जो साल भर पहले बने हैं. इन बने मकानों का आवंटन आज तक नहीं हो पाया है. मकान के आवंटन नहीं होने से मकान की डेंटिंग पेंटिंग खराब हो रही है. खड़की दरवाजों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. शराबी मकानों में महफिल जमा रहे हैं.

शराबियों का अड्डा बना पीएम आवास योजना: निगम के अधिकारियों की मानें तो आवंटन की प्रक्रिया हर दूसरे दिन लॉटरी के माध्यम से की जा रही है. रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11044 मकान बनाए जाने थे, जिसमें से 8877 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का आवंटन कर दिया गया. वर्तमान में 2167 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान खाली पड़े हुए हैं और इसका भी लॉटरी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है.

बदमाशों की जमती है महफिल (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1624 मकान निर्माणाधीन है. इसमें भी लॉटरी की माध्यम से हितग्राही को आवंटित हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बनकर तैयार हुए हैं. उसमें कुछ टूटफूट होती है, तो उसे ठेकेदार से रिपेयर कराकर हितग्राही को आवंटित किया जाएगा. - विनोद कुमार पांडेय, अपर आयुक्त, नगर निगम रायपुर

डूमरतराई और मठपुरैना में बने मकान: नगर निगम के अंतर्गत कोटा में 2 जगहों पर 856 मकान बनाए गए हैं. डूमरतराई में 64 मकान बनाए गए हैं. मठपुरैना के देवर सिटी में 928 मकान बनाए गए. दलदल सिवनी में 2 जगहों पर 725 मकान बनाए गए हैं. रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल के पास 29 मकान बनाए गए हैं. वाल्मीकि नगर में 87 प्रधानमंत्री मकान बनाए गए हैं. कोटा में 174 मकान बनाए गए हैं. कचना में 638 मकान बनाए गए हैं. आमसिवनी में 116 मकान बनाए गए. पुरैना में 160 मकान बनाए गए. इंद्रप्रस्थ में 187 मकान बनाए गए. हीरापुर में 348 मकान बनाए गए. कचना में 638 मकान बनाए गए. आमासिवनी में 116 मकान बनाए गए.

नए साल पर मिलेगा पीएम आवास, मोर मकान मोर आस का पैसा करें जमा, 10 जनवरी को लॉटरी
प्रधानमंत्री आवास योजना, छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने जारी की 2560 करोड़ की राशि
छत्तीसगढ़ में हर गरीब को मिलेगा PMAY का पक्का घर, सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान
Last Updated : Jan 3, 2025, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.