रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगर निगम के प्रशासक की नियुक्ति के बाद अब प्रदेश के 47 नगर पालिका में भी प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी हो गए हैं. यह आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर अटल नगर से जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक, अलग अलग तिथियों में नगर पालिका के कार्यकाल समाप्त होते ही प्रशासकों के रूप में SDM (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) की नियुक्ति हो जाएगी.
नगर पालिकाओं के कार्यकाल की समाप्ति :
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ नगर पालिका के कार्यकाल की समाप्ति 3 जनवरी 2025 को हो गया है. यहां पर एसडीएम डोंगरगढ़ 4 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में होंगे.
बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका का कार्यकाल 3 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है. यहां पर 4 जनवरी से प्रशासक के रूप में एसडीएम तखतपुर कार्य करेंगे.
बिलासपुर जिले के रतनपुर नगर पालिका का कार्यकाल 3 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है. यहां 4 जनवरी 2025 से कोटा एसडीएम ही प्रशासक के रूप में कामकाज संभालेंगे.
बिलासपुर जिले के बोदरी नगर पालिका का कार्यकाल 3 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है. यहां पर एसडीएम बिल्हा 4 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ नगर पालिका का कार्यकाल 3 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है. यहां पर 4 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में एसडीएम मनेंद्रगढ़ काम करेंगे.
कांकेर जिले के कांकेर नगर पालिका का कार्यकाल 3 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है. जहां प्रशासक के रूप में एसडीएम कांकेर 4 जनवरी 2025 से काम करेंगे.
रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में एसडीम तिल्दा नेवरा कामकाज देखेंगे.
रायपुर जिले के गोबरा नवापारा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां पर एसडीएम अभनपुर 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
रायपुर जिले के आरंग नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में एसडीएम आरंग 6 जनवरी 2025 से कार्य करेंगे.
रायपुर जिले के अभनपुर नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से एसडीएम अभनपुर काम करेंगे.
बलौदा बाजार जिले के बलौदाबाजार नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां एसडीएम बलौदाबाजार प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से कामकाज देखेंगे.
बलौदा बाजार जिले के भाटापारा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में एसडीएम भाटापारा कार्यभार संभालेंगे.
बलौदा बाजार जिले के सिमगा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से एसडीएम सिमगा काम करेंगे.
गरियाबंद जिले के गरियाबंद नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां एसडीएम गरियाबंद 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में कामकाज देखेंगे.
महासमुंद जिले के महासमुंद नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां 6 जनवरी 2025 से एसडीएम महासमुंद प्रशासक के रूप में नियुक्त होंगे.
महासमुंद जिले के बागबहरा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में एसडीएम बागबहरा 6 जनवरी 2025 से काम करेंगे.
महासमुंद जिले के सरायपाली नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां एसडीएम सरायपाली प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से कामकाज देखेंगे.
दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां 6 जनवरी 2025 से एसडीएम भिलाई 3 बतौर प्रशासक कामकाज देखेंगे.
दुर्ग जिले के अहिवारा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में एसडीम भिलाई 3 कार्य करेंगे.
बेमेतरा जिले के बेमेतरा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में एसडीएम बेमेतरा 6 जनवरी 2025 से नियुक्त रहेंगे.
बालोद जिले के बालोद नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से एसडीम बालोद काम करेंगे.
बालोद जिले के दल्ली राजहरा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां एसडीएम डोंडी बतौर प्रशासक 6 जनवरी 2025 से कार्य करेंगे.
कबीरधाम जिले के कवर्धा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में एसडीएम कवर्धा नियुक्त होंगे.
कवर्धा जिले के पंडरिया नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में एसडीएम पंडरिया 6 जनवरी 2025 से कामकाज देखेंगे.
मुंगेली जिले के मुंगेली नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां एसडीएम मुंगेली प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से नियुक्त होंगे.
मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में एसडीएम लोरमी कर्यभार संभालेंगे.
जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर नैला नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां 6 जनवरी 2025 को बतौर प्रशासक एसडीएम जांजगीर नियुक्त होंगे.
जांजगीर चांपा जिले के चापा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां प्रशासक के रूप में एसडीएम चांपा 6 जनवरी 2025 से कार्य देखेंगे.
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां एसडीएम अकलतरा प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से काम करेंगे.
सक्ति जिले के सक्ति नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां 6 जनवरी 2025 से एसडीएम सक्ति बतौर प्रशासक काम करेंगे.
रायगढ़ जिले के खरसिया नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से एसडीएम खरसिया नियुक्त होंगे.
जशपुर जिले के जशपुर नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां प्रशासक के रूप में एसडीएम जशपुर 6 जनवरी 2025 से कार्यभार संभालेंगे.
सूरजपुर जिले के सूरजपुर नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां 6 जनवरी 2025 से एसडीएम सूरजपुर प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे.
बलरामपुर जिले के बलरामपुर नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां बतौर प्रशासक एसडीएम बलरामपुर 6 जनवरी 2025 से नियुक्त होंगे.
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से एसडीएम रामानुजगंज काम करेंगे.
नारायणपुर जिले के नारायणपुर नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां 6 जनवरी 2025 से बतौर प्रशासक एसडीएम नारायणपुर कार्यभार संभालेंगे.
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में एसडीएम बड़े बचेली 6 जनवरी 2025 से नियुक्त होंगे.
दंतेवाड़ा जिले के बड़े बचेली नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में एसडीम बड़े बचेली होंगे.
दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां एसडीएम दंतेवाड़ा बतौर प्रशासक 6 जनवरी 2025 से कार्यभार संभालेंगे.
सुकमा जिले के सुकमा नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से एसडीएम सुकमा नियुक्त होंगे.
बीजापुर जिले के बीजापुर नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां एसडीएम बीजापुर प्रशासक के रूप में 6 जनवरी 2025 से काम करेंगे.
कोंडागांव जिले के कोंडागांव नगर पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां 6 जनवरी 2025 से प्रशासक के रूप में एसडीएम कोंडागांव होंगे.
कोरबा जिले के बांकीमोगरा नगर पालिका का कार्यकाल 3 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है. यहां प्रशासक के रूप में 4 जनवरी 2025 से एसडीएम कटघोरा काम करेंगे.
कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका का कार्यकाल 6 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां 7 जनवरी 2025 से बतौर प्रशासक एसडीएम कटघोरा नियुक्त होंगे.
कोरबा जिले के दीपिका नगर पालिका का कार्यकाल 7 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. यहां प्रशासक के रूप में एसडीएम कटघोरा 8 जनवरी 2025 से काम करेंगे.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला नगर पालिका का कार्यकाल 6 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. यहां एसडीएम गौरेला 7 जनवरी 2025 से बतौर प्रशासक कामकाज देखेंगे.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा नगर पालिका का कार्यकाल 6 जनवरी 2025 को खत्म होगा. यहां 7 जनवरी 2025 को प्रशासक के रूप में एसडीएम पेंड्रा नियुक्त होंगे.