बारां.प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही योजनाओं का नाम भी बदलने लगा है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान का नाम बदलकर अब 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान कर दिया गया है. इसके तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गुरुवार से शुरू हुआ, जो आगामी 15 दिन तक चलाया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार की ओर से 15 फरवरी से 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान चलाया जा रहा है, जो आगामी 15 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खाद्य पदार्थों के उत्पादन, परिवहन व भंडारण तीनों स्तरों पर तापमान बराबर रहे.