धौलपुर: मनिया थाना क्षेत्र के जसुपुरा गांव में बुधवार को बारिश से दीवार ढह गई. इसके मलबे में एक बुजुर्ग दब गया. घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है.
जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय हुकम सिंह पुत्र मेघ सिंह निवासी जसुपुरा बुधवार तड़के मकान में सो रहा था. अधिक बरसात होने की वजह से भरभरा कर पक्की दीवार ढह गई. दीवार के मलबे में बुजुर्ग दब गया. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मलवे से बाहर निकाल कर बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है.