लखनऊ: रेलवे प्रशासन आगामी दिनों में त्यौहारों के दौरान अपने घरों को आने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा. रेलवे ने दिल्ली, मुंबई और पंजाब के बीच चल रही विशेष ट्रेनों के 11-11 फेरे बढ़ा दिए हैं. इस मौके पर दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए सितंबर से नवंबर तक विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी.
सीटों के लिए बुकिंग शुरू: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्यौहार के दौरान ट्रेनों में लगातर यात्रियों की डिमांड बढ़ रही है. इससे पूर्व से संचालित पांच जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को राहत दी गई है. ट्रेनों में एडवांस और तत्काल सीटों की बुकिंग प्रारंभ हो गई. ये सभी ट्रेनें लखनऊ होकर आवागमन करेंगी.
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, बुकिंग शुरू
- ट्रेन 05023 गोरखपुर से 15 सितंबर से 25 नवंबर तक हर रविवार को
- ट्रेन 05024 आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितंबर से 25 नवंबर तक हर सोमवार को
- ट्रेन 05301 मऊ से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को
- ट्रेन 05302 आनन्द विहार टर्मिनस से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को
- ट्रेन 05049 छपरा से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को
- ट्रेन 05050 अमृतसर से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को
- ट्रेन 05069 छपरा से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को
- ट्रेन 05070 पनवेल से 22 सितंबर से एक दिसंबर तक हर रविवार को
- ट्रेन 05325 गोरखपुर से 24 सितंबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार व गुरुवार को
- ट्रेन 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक गुरुवार व शनिवार को
कुलदीप तिवारी बने उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सीनियर डीसीएम (फ्रेट) के पद पर तैनात रेलवे अधिकारी कुलदीप तिवारी सीनियर डीसीएम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. रेलवे बोर्ड की जनरल मैनेजर (प्रशासन) मनीषा रावत ने बताया कि सीनियर डीसीएम पद पर कार्यरत रेखा शर्मा को भारतीय रेलवे यातायात एवं प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम) ट्रांसफर किया गया है. वह प्रोफेसर बनाई गई हैं.