भदोही: ज्ञानपुर स्थित जिला पशु चिकित्सालय में बड़े बाबू के रूप में कार्यरत मलेंद्र सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. मामला वेतन निकासी से जुड़ा है. आरोपी बाबू ने पशु विभाग के कोईरौना में तैनात कर्मचारी रोहित सिंह से वेतन निकालने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.
मिली जानकारी के अनुसार, रोहित सिंह पिछले कई महीनों से अपने वेतन की निकासी के लिए परेशान था. जब मलेंद्र सिंह ने उससे 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की, तो रोहित ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी. इसके बाद वाराणसी यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने एक योजना बनाई. उन्होंने रोहित को पैसे देने के लिए हामी भरने की बात कही. शुक्रवार को रोगित पैसे लेकर मलेंद्र सिंह से मिला. जब रिश्वत का लेन-देन हो रहा था, उसी वक्त टीम ने मलेंद्र सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें - एंटी करप्शन टीम ने 15000 रिश्वत लेते हुए दारोगा को किया गिरफ्तार - MUZAFFARNAGAR NEWS
एंटी करप्शन टीम को देखकर जिला पशु चिकित्साधिकारी मौके से फरार हो गए. एंटी करप्शन टीम आरोपी मलेंद्र सिंह को पूछताछ के लिए वाराणसी ले गई है. जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से पशु चिकित्सालय में हड़कंप मच गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है.
यह भी पढ़ें - गाजीपुर में लेखपाल को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, खींचते हुए थाने ले गई - ANTI CORRUPTION