संत कबीर नगर: संत कबीर नगर जिले की सियासत उस समय हलचल मच गई जब समाजवादी पार्टी की महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव अंशिका पांडे सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा से अलविदा बोल दिया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम पर गंभीर आरोप लगाए. एक तरफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर जिले में सभा को संबोधित कर रहे थे तो दूसरी तरफ सपा की एक अहम नेता ने पार्टी ही छोड़ दी. आरोपों की बाबत जिलाध्यक्ष ने अब्दुल कलाम ने किसी भी तरह की जानकारी से इंकार किया है.
बता दें कि शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव अंशिका पांडे अपना इस्तीफा दे दिया. यह इस्तीफा तब हुआ जब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल संत कबीर नगर पहुंचे थे. जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर उनकी सभा चल रही थी. इस दौरान अंशिका पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अंशिका पांडे सरकार ने कहा कि विगत कई वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़ी थीं. पीडीए के एक कार्यक्रम के दौरान कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया. जिलाध्यक्ष को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही ना करते हुए उल्टे मुझे मेरे पद से अवमुक्त करने का लेटर जारी कर दिया गया. मामले में पार्टी के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात की और प्रकरण से अवगत कराया, लेकिन कोई भी निर्णायक परिणाम नहीं निकला. जिसके चलते पार्टी को छोड़ रही हूं. उन्होंने जिलाध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए. जब इस बारे में जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है.