ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में गंगा नहाने गए दो युवको की डूबने से मौत - FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद में गंगा घाट पर नहाने गये दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.

ETV Bharat
गंगा नहाने गए दो युवको की डूबकर मौत (photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 8:44 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में थाना कादरीगेट क्षेत्र में पांचालघाट गंगा घाट पर नहाने गये दो युवक गहरे पानी में डूब गये. दोनों छात्रों को गोताखोरों ने बाहर निकाला. लेकिन डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों के मुताबिक,फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा निवासी कक्षा 9 का छात्र आर्यन राठौर जगवीर सिंह अपने छोटे भाई सुशांत समेंत अपने मित्र शीशम बाग निवासी अंश दिवाकर पुत्र धर्मेंद्र कक्षा 9 अपने छोटे भाई आयुष के साथ गंगा नहाने गया था. आर्यन और अंश दिवाकर पैंटून पुल के पश्चिम की तरफ गंगा नहाने चले गये. दोनों के छोटे भाई घाट पर खड़े रहे. कुछ ही देर में आर्यन और अंश गहरे पानी में डूबने लगे. जब तक उनके छोटे भाइयों ने शोर मचाया तब तक काफी देर हो गई. वह गहरे पानी में डूब गये.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में गड्ढे में नहा रहे दो छात्र डूबे, घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिले दोनों के शव - Two students died in Lucknow - TWO STUDENTS DIED IN LUCKNOW

सूचना मिलने पर दोनों ही छात्रों के परिजन व थाना कादरीगेट पुलिस भी मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने गंगा में डूबे दोनों छात्रों की खोजबीन शुरु की. करीब 2 घंटे बाद दोनों छात्रों को गंगा नदी से गोताखोरों ने खोजकर बाहर निकाला. इसके बाद दोनों छात्रों को लेकर पुलिस और परिजन जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात अभिषेक चतुर्वेदी ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया. शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचीत कर दिया गया है.

जिस जगह पर दोनों छात्र डूबे हैं. घटना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ लग गई. जिला अस्पताल लोहिया में पहुंचे दोनों छात्रों के परिजनों में चीत्कार मच गई. ईएमओ डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि दो युवक लाए गए थे. बताया गया कि दोनों गंगा नहाने गये थे. गहरे पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई. यहां पर दोनों उपचार किया लेकिन दोनों मृत थे.

यह भी पढ़ें - जौनपुर में दो दोस्त डूबे, नदी पार करने का बना रहे थे रील, तीसरा बचाने के लिए चिल्लाता रहा - TWO FRIENDS DROWNED IN SAI RIVER

फर्रुखाबाद: जिले में थाना कादरीगेट क्षेत्र में पांचालघाट गंगा घाट पर नहाने गये दो युवक गहरे पानी में डूब गये. दोनों छात्रों को गोताखोरों ने बाहर निकाला. लेकिन डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों के मुताबिक,फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा निवासी कक्षा 9 का छात्र आर्यन राठौर जगवीर सिंह अपने छोटे भाई सुशांत समेंत अपने मित्र शीशम बाग निवासी अंश दिवाकर पुत्र धर्मेंद्र कक्षा 9 अपने छोटे भाई आयुष के साथ गंगा नहाने गया था. आर्यन और अंश दिवाकर पैंटून पुल के पश्चिम की तरफ गंगा नहाने चले गये. दोनों के छोटे भाई घाट पर खड़े रहे. कुछ ही देर में आर्यन और अंश गहरे पानी में डूबने लगे. जब तक उनके छोटे भाइयों ने शोर मचाया तब तक काफी देर हो गई. वह गहरे पानी में डूब गये.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में गड्ढे में नहा रहे दो छात्र डूबे, घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिले दोनों के शव - Two students died in Lucknow - TWO STUDENTS DIED IN LUCKNOW

सूचना मिलने पर दोनों ही छात्रों के परिजन व थाना कादरीगेट पुलिस भी मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने गंगा में डूबे दोनों छात्रों की खोजबीन शुरु की. करीब 2 घंटे बाद दोनों छात्रों को गंगा नदी से गोताखोरों ने खोजकर बाहर निकाला. इसके बाद दोनों छात्रों को लेकर पुलिस और परिजन जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात अभिषेक चतुर्वेदी ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया. शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचीत कर दिया गया है.

जिस जगह पर दोनों छात्र डूबे हैं. घटना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ लग गई. जिला अस्पताल लोहिया में पहुंचे दोनों छात्रों के परिजनों में चीत्कार मच गई. ईएमओ डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि दो युवक लाए गए थे. बताया गया कि दोनों गंगा नहाने गये थे. गहरे पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई. यहां पर दोनों उपचार किया लेकिन दोनों मृत थे.

यह भी पढ़ें - जौनपुर में दो दोस्त डूबे, नदी पार करने का बना रहे थे रील, तीसरा बचाने के लिए चिल्लाता रहा - TWO FRIENDS DROWNED IN SAI RIVER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.