मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में गिद्धों की गणना पूरी, 300 कर्मचारियों ने 3 दिन में गिने 287 गिद्ध - Vulture Count Satpura Tiger Reserve

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में 3 दिनों तक गिद्धों की गणना का काम किया गया. इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 300 से ज्यादा कर्मचारियों ने गिद्धों की गणना की. इन 3 दिनों में यहां 287 गिद्ध मिले.

HIGHEST NUMBER OF VULTURES IN MP
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मिले 287 गिद्ध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 11:03 PM IST

नर्मदापुरम।नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में गिद्धों की गणना पूरी हो चुकी है. बीते 3 दिनों में 186 बीटों में 300 कर्मचारियों ने 287 गिद्धों की गणना की. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने 29, 30 अप्रैल और 1 मई 2024 को तीन दिवसीय गिद्ध गणना का आयोजन किया था.

300 कर्मचारियों ने 3 दिन में गिने 287 गिद्ध (ETV Bharat)

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मिले 287 गिद्ध

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि विभाग के 300 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने 186 बीटों में सक्रिय रूप से गिद्ध गणना कार्य में अपना सहयोग दिया. उन्होंने बताया इस दौरान पूर्व से चिन्हित गिद्ध आवास स्थलों एवं घोसलों पर विभाग के अमले द्वारा गिद्धों की प्रजाति वार गणना की गई.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में गिद्ध (ETV Bharat)

बढ़ रही गिद्धों की संख्या

गिद्धों की गणना में देशी गिद्ध, सफेद गिद्ध, चमर गिद्ध और राज गिद्ध जैसी प्रजातियां पाई गई हैं. गिद्धों के संरक्षण के परिणाम स्वरूप गिद्धों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है. गिद्ध गणना वर्ष 2023-24 के दौरान हुई गणना में 287 गिद्ध पाए गए हैं. एसटीआर के संरक्षित क्षेत्र में गिद्धों के अलावा बाघ, तेंदुआ एवं अन्य वन्य प्राणियों का संरक्षण भी किया जा रहा है. बता दें कि पूरे प्रदेश में एक साथ तीन दिनों तक गिद्धों की गिनती का काम किया गया. पन्ना के जंगलों में भी गिद्धों की गिनती का काम पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर व दक्षिण वन मंडल में किया गया.

ये भी पढ़ें:

पन्ना टाइगर रिजर्व गिद्धों की संख्या में एक बार फिर नंबर वन, इस बार भी संख्या में हुआ इजाफा

टाइगर के बाद वल्चर स्टेट बना MP, विलुप्त होती प्रजाति को मिली नई जान, जानिये कितनी हुई संख्या

वल्चर स्टेट होने का मिल चुका है दर्जा

बता दें कि पिछले साल मध्य प्रदेश को वल्चर स्टेट होने का दर्जा मिला था. 2023 में प्रदेश में गिद्धों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई थी. अब इस बार देखना होगा कि वल्चर स्टेट का दर्जा किसे मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details