रांचीः झारखंड में पहली बार सिर्फ दो फेज में चुनाव होने जा रहा है. यह पहला मौका है जब नीयत समय से एक माह पहले ही चुनाव संपन्न हो जाएगा. लिहाजा, सारी पार्टियां रेस हो गई हैं. गौर करने वाली बात है कि पहले फेज में 13 नवंबर को जिन 43 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, वहां मौजूदा गठबंधन के लिहाज से एनडीए का 17 सीटों (सरयू राय, चंपाई सोरेन समेत) पर कब्जा है. जबकि इंडिया गठबंधन के पास 26 सीटें हैं. जाहिर है कि पहले फेज में सत्ताधारी दलों पर दोबारा सीटें जीतने की चुनौती होगी. दूसरी तरफ झामुमो और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई गीता कोड़ा और चंपाई सोरेन की भी परीक्षा होगी. क्योंकि पहले फेज में ही कोल्हान में चुनाव है.
दूसरे फेज में 20 नवंबर को शेष 38 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें संथाल का पूरा इलाका शामिल है. दलबदल के लिहाज से देखें तो इन 38 सीटों में 16 सीटें (लोबिन, सीता समेत ) एनडीए के पास हैं. शेष 22 सीटें (जेपी पटेल समेत) इंडिया ब्लॉक के पाले में हैं. इस फेज में भी सत्ताधारी दलों के सामने परफॉर्मेंस को दोहराने और विपक्ष के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें निकालने का दबाव होगा.
पहले फेज में 37 में से 20 रिजर्व सीटों पर चुनाव
दरअसल, झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में 28 एसटी और 9 सीटें एससी के लिए रिजर्व हैं. पहले फेज में ज्यादातर रिजर्व सीटों पर चुनाव हो जाएगा. इनमें 20 एसटी ( घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा और मनिका ) सीटें और 06 एससी (सिमरिया, चतरा, जुगसलाई, कांके, लातेहार, छत्तरपुर ) सीटें हैं. पहले फेज में एसटी की 20 में से 18 सीटों पर इंडिया ब्लॉक और सिर्फ 02 सीटों पर एनडीए काबिज है. इस फेज की 06 एससी सीटों में दोनों गठबंधन का 3-3 सीटों पर कब्जा है.
दूसरे फेज में एसटी की शेष 08 और एससी के रिजर्व 03 सीटों पर चुनाव होंगे. इस फेज की सभी 08 सीटें ( बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और खिजरी) इंडिया ब्लॉक के पाले में हैं. जबकि 03 एससी ( देवघर, जमुआ और चंदनकियारी) सीटें भाजपा के खाते में हैं. इस फेज में एनडीए के लिए बोरियो, दुमका, जामा और खिजरी सीट पर कब्जा करने का मौका मिलेगा तो वहीं इंडिया गठबंधन तीनों एससी सीटों पर बाजी पलटने की कोशिश करेगी.
रांची वासियों को दो दिन का लगेगा चक्कर