ETV Bharat / state

लापरवाही पड़ सकती है भारी: गिरिडीह में बगैर सुरक्षा की जा रही बिजली के तारों की शिफ्टिंग, कभी भी हो सकता है हादसा - NEGLIGENCE IN POWER LINES

गिरिडीह में बिजली तार शिफ्टिंग का काम चल रहा है. यहां मजदूरों की लापरवाही सामने आई है.

electricity-work-is-being-done-without-safety-measures-in-giridih
बिजली खंभे पर काम करते मजदूर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2025, 8:10 PM IST

गिरिडीह: जिले में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में सड़क पर अवस्थित बिजली के खंभे को हटाने और बिजली तार को शिफ्ट करने का भी काम किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के नियमों की अनदेखी हो रही है. बगैर सुरक्षा उपकरण के ही मजदूर खंभे पर चढ़ जा रहे हैं. ऐसे में चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता है. इस स्थिति को देखते हुए भाकपा माले ने विभाग के साथ-साथ संवेदक से सुरक्षा के मानकों का पालन करने की मांग रखी है. उनका कहना है कि हल्की सी चूक में किसी की जान जा सकती है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

संवेदक ने दिया है सेफ्टी टूल पर लगाते नहीं

इधर, सड़क के किनारे लगे खंभा को हटाने और फिर तार को शिफ्ट कर रहे मजदूर से जब सेफ्टी टूल के संदर्भ में जानकारी ली गई तो उनका अपना ही तर्क था. उनका कहना है कि ठेकेदार ने सेफ्टी बेल्ट और अन्य आवश्यक सामान मुहैया करवाया है लेकिन वे लोग ही लगाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सेफ्टी बेल्ट लगाने के बाद काम करने में दिक्कत होती है.

मजदूरों को ट्रेंड करे विभाग: राजेश

इधर, भाकपा माले का कहना है कि अभी चंद दिनों पहले ही एक युवक की मौत इसी तरह की लापरवाही के कारण हो गई. युवक की मौत से उसका पूरा परिवार टूट गया है. ऐसे में उंचे खंभे पर चढ़कर काम करने के दरमियान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना चाहिए. यदि मजदूर बेल्ट लगाना नहीं चाहते या उन्हें काम में दिक्कत होती है तो फिर मजदूरों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: घर के अंदर जोरदार धमाका, एक ही परिवार के छह लोग झुलसे, महिला की मौत

बम विस्फोट के बाद दहशत में लोग, कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

गिरिडीह: जिले में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में सड़क पर अवस्थित बिजली के खंभे को हटाने और बिजली तार को शिफ्ट करने का भी काम किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के नियमों की अनदेखी हो रही है. बगैर सुरक्षा उपकरण के ही मजदूर खंभे पर चढ़ जा रहे हैं. ऐसे में चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता है. इस स्थिति को देखते हुए भाकपा माले ने विभाग के साथ-साथ संवेदक से सुरक्षा के मानकों का पालन करने की मांग रखी है. उनका कहना है कि हल्की सी चूक में किसी की जान जा सकती है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

संवेदक ने दिया है सेफ्टी टूल पर लगाते नहीं

इधर, सड़क के किनारे लगे खंभा को हटाने और फिर तार को शिफ्ट कर रहे मजदूर से जब सेफ्टी टूल के संदर्भ में जानकारी ली गई तो उनका अपना ही तर्क था. उनका कहना है कि ठेकेदार ने सेफ्टी बेल्ट और अन्य आवश्यक सामान मुहैया करवाया है लेकिन वे लोग ही लगाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सेफ्टी बेल्ट लगाने के बाद काम करने में दिक्कत होती है.

मजदूरों को ट्रेंड करे विभाग: राजेश

इधर, भाकपा माले का कहना है कि अभी चंद दिनों पहले ही एक युवक की मौत इसी तरह की लापरवाही के कारण हो गई. युवक की मौत से उसका पूरा परिवार टूट गया है. ऐसे में उंचे खंभे पर चढ़कर काम करने के दरमियान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना चाहिए. यदि मजदूर बेल्ट लगाना नहीं चाहते या उन्हें काम में दिक्कत होती है तो फिर मजदूरों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: घर के अंदर जोरदार धमाका, एक ही परिवार के छह लोग झुलसे, महिला की मौत

बम विस्फोट के बाद दहशत में लोग, कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.