मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा सीट में वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग करायी जा रही है. गंगा से लेकर दियारा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, गंगा पार होकर दो मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है.
8 वोटों से रिवर पेट्रोलिंगः जाफरनगर और टीकारामपुर के दो मतदान केंद्र गंगा के उसपार है. इन सभी बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. मुंगेर लोकसभा में एक लंबा इलाका गंगा का क्षेत्र है. ऐसे में आज मतदान के दिन गंगा में जिला प्रशासन के द्वार एसडीआरएफ टीम के साथ 8 वोटों से रिवर पेट्रोलिंग कराई जा रही है.
12 घंटे पेट्रोलिंगः सुबह 7 बजे से लेकर चुनाव के खत्म होने तक शाम 7 बजे तक गंगा में पेट्रोलिंग करायी जा रही है. गंगा में पेट्रोलिंग के दौरान आने जाने वाले वोटों और नाव पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने सोमवार को गंगा में सिविल वोटों के परिचालन पर रोक लगा दिया है. मंगलवार से इसकी छूट दे दी जाएगी.