बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर सख्ती, 12 घंटे गंगा में रिवर पेट्रोलिंग कर रही SDRF की टीम - VOTING IN MUNGER - VOTING IN MUNGER

SDRF Patrolling In Munger: बिहार में चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सख्ती बरती जा रही है. एसडीआरएफ की टीम 12 घंटे गंगा नदी में रिवर पेट्रोलिंग कर रही है. सिविल वोटों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में गंगा में रिवर पेट्रोलिंग
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में गंगा में रिवर पेट्रोलिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 3:59 PM IST

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में गंगा में रिवर पेट्रोलिंग (ETV Bharat)

मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा सीट में वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग करायी जा रही है. गंगा से लेकर दियारा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, गंगा पार होकर दो मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है.

8 वोटों से रिवर पेट्रोलिंगः जाफरनगर और टीकारामपुर के दो मतदान केंद्र गंगा के उसपार है. इन सभी बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. मुंगेर लोकसभा में एक लंबा इलाका गंगा का क्षेत्र है. ऐसे में आज मतदान के दिन गंगा में जिला प्रशासन के द्वार एसडीआरएफ टीम के साथ 8 वोटों से रिवर पेट्रोलिंग कराई जा रही है.

12 घंटे पेट्रोलिंगः सुबह 7 बजे से लेकर चुनाव के खत्म होने तक शाम 7 बजे तक गंगा में पेट्रोलिंग करायी जा रही है. गंगा में पेट्रोलिंग के दौरान आने जाने वाले वोटों और नाव पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने सोमवार को गंगा में सिविल वोटों के परिचालन पर रोक लगा दिया है. मंगलवार से इसकी छूट दे दी जाएगी.

"जिला प्रशासन के आदेश पर पेट्रोलिंग करायी जा रही है. हमलोग सुबह 7 बजे से ड्यूटी कर रहे हैं. वोटिंग को देखते हुए इस तरह की सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि देर शाम 7 बजे तक प्रेट्रोलिंग करायी जाएगी."-प्रह्लाद सिंह, SI, एसडीआरएफ

4 जून को मतदानः मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मुंगेर, जमालपुर, लखीसराय, बाढ़, मोकामा, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान करायी जा रही है. इस सीट पर एनडीए से जदयू प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी अनिता देवी के बीच मुकाबला है. 4 जून को रिजल्ट आएगा जिसमें फैसला हो जाएगा कि मुंगेर का सांसद कौन होगा?

यह भी पढ़ेंः'..वरना गोली मार देंगे', मुंगेर के वोटर्स का आरोप- 'पार्टी विशेष' के कार्यकर्ताओं ने पक्ष में वोट नहीं देने पर दी धमकी - STONE PELTING IN LAKHISARAI

ABOUT THE AUTHOR

...view details