भागलपुर: बिहार के भागलपुर लोकसभा सीटके लिए वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गयी. शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में भागलपुर के 51 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरु हो गयी थी. इस दौरान कहीं से भी हिंसक घटना की सूचना नहीं है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी. दोपहर में तेज धूप के कारण भीड़ कम दिखी. दोपहर बाद एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले.
अश्विनी चौबे और अभिनेत्री नेहा शर्मा ने किया मतदानः राजनीतिक जानकारों के मुताबिक भागलपुर में एनडीए के जदयू प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों में कांटे की टक्कर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी अपने बूथ पर मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, उनकी पत्नी और बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा ने मतदान किया. सुल्तानगंज प्रखंड और कहलगांव प्रखंड के एक-एक गांव में लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट बहिष्कार करने की सूचना है.
पिछले लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशतः लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में वोटिंग प्रतिशत कम होने से दूसरे फेज में चुनौती बढ़ गई है. अब देखना है कि दूसरे फेज में वोटिंग प्रतिशत कहां तक पहुंचती है. भागलपुर लोकसभा की बात करें तो 2019 में 58.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. 2009 में 43.89 प्रतिशत जबकि 2014 में 57.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था.