शिवहर:तिरहुत स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए आज मतदान खत्म हो गया है. शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और मुजफ्फरपुर के 197 बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले गए. शिवहर में 9 बूथ बनाए गए थे. कुल 47.50 फीसदी वोटिंग हुई.
पिछली बार से ज्यादा हुई वोटिंग :वैसे अगर गौर से देखें तो 2020 में हुए मुख्य चुनाव से इस बार के उपचुनाव में ज्यादा वोटिंग हुई है. 2020 में 45.20 प्रतिशत मतदान हुए थे. उस हिसाब से 2.3 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
197 बूथों पर हुई वोटिंग:मतदान के लिए 4 जिलों में 197 बूथ बनाए गए थे. इनमें 89 मूल और 108 सहायक मतदान केंद्र थे. मुजफ्फरपुर में 89, सीतामढ़ी में 54, वैशाली में 48 और शिवहर में 9 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
शिवहर में 9 बूथों पर मतदान: शिवहर डीएम विवेक रंजन ने बताया कि विधान परिषद उपचुनाव में जिले में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सम्पूर्ण पूरनहिया प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 860 मतदाताओं के लिए प्रखण्ड कार्यालय भवन, पुरनहिया पिपराही प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 1245 मतदाताओं के लिए 1. प्रखण्ड कार्यालय, पिपराही एवं 2. प्रखण्ड कार्यालय, पिपराही स्थित सभाकक्ष में मतदान केंद्र बनाए गए थे.
शिवहर प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 1309 मतदाताओं के लिए 1. अंचल परिसर, शिवहर एवं 2. प्रखण्ड कार्यालय, शिवहर में बूथ बनाया गया था. इसके अलावे नगर परिषद, शिवहर क्षेत्र के कुल 771 मतदाताओं के लिए अनुमंडल कार्यालय, शिवहर, सम्पूर्ण डुमरी कटसरी प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 753 मतदाताओं के लिए प्रखण्ड कार्यालय, डुमरी कटसरी में मतदान केंद्र बना था, जबकि तरियानी प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 1703 मतदाताओं के लिए 1. प्रखण्ड कार्यालय, तरियानी एवं 2. अंचल कार्यालय, तरियानी में वोट डाले गए.