मुंगेर:बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण का मतदान जारी है. अबतक 10 प्रतिशत मतदान मतदाता कर चुके हैं. हर बूथ पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है. इसको लेकर दो आपतकालिन कंट्रोल रूम खोले गए है, लखीसराय में 742 मतदान केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. यही नहीं जिला प्रशासन कई बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखते हुए दिशा निर्देश दे रही है.
दोनों प्रत्याशियों पर टिकी मतदाताओं की नजर: जानकारी के अनुसार लोगों की नजरे दो प्रत्याशी पर ज्यादा टीकी हुई है, जिसमें आरजेडी से कुमारी अनिता तो वहीं दूसरी और जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह है. हालांकि दोनों के समर्थकों के बीच आंशाका जताई जा रही है कि दोनों प्रत्याशी में भी विवाद चल रहा है. वहीं इन विवादो से उठकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी करते हुए कुल 24 बटालियन फोर्स को लगाया है, कई जगहो पर होमगार्ड की नियुक्ति की गई है.