लखीसराय:बिहार में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. लखीसराय में मतदाता को धमकी देने एवं मारपीट करने की सूचना है. कहा जा रहा है कि इस झड़प में चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष के लोगों की इस हरकत से नाराज ग्रामीणों ने एनएच 80 मुख्यमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ लोगों को वोट डाल दिया गाय है. वहीं कुछ लोगों को किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को कहा जा रहा है.
प्रशासन ने विवाद सुलझायाः मुंगेर सांसदीय क्षेत्र के लखीसराय सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंर्गत मानो रामपुर गांव स्थित श्री गोविन्द उच्च विद्यालय मानो, भाग संख्या 125 की घटना है. इस बात की जानकारी मिलते ही डीएम के आदेश पर लखीसराय के वरीय उपसमाहर्ता सह ऑब्जर्वर शशि कुमार मौके पर पहुंचे. सड़क जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. उन्हें समझा बुझाकर तथा मतदान सही तरीके से कराने का अश्वासन देकर जाम को हटाया गया. इस दौरान एनएच 80 पर करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा.
ग्रामीणों के आरोपः सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंर्गत मानो रामपुर गांव स्थित श्री गोविन्द उच्च विघालय मानो भाग संख्या 125 में मतदाता को कथित रूप से मतदान नहीं करने दिया जा रहा था. एक महिला मतदाता का कहना था कि उसके ससुर जब वोट देने गये थे वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वोटिंग हो गयी है. हमलोग गये तो वहां पर मौजूद लोगों ने जबरदस्ती एक पार्टी के पक्ष में वोटिंग को कहा. नहीं देने पर मारपीट की गयी.