मसौढ़ी: बिहार दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी में भी नवल किशोर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान उनके द्वारा बिहार दिवस मनाते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
1 जून को होगा चुनाव: दरअसल, आगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तेजी से लगा हुआ है. इस बीच से स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है. ऐसे में आज 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान की मुहिम छेड़ी गई है.
छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली:बिहार दिवस पर मसौढ़ी में नवल किशोर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने साइकिल रैली निकालकर स्टेशन रोड, कर्पूरी चौक होते हुए अनुमंडल चौराहा तक गली-गली घूमकर आम अवाम को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान एक छात्रा साइकिल चलाते हुई दिखी तो दूसरी ने पीछे बैठकर हाथों में तख्तियां दिखाकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करते दिखी.