रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है. राज्य में शाम 6 बजे तक कुल 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में हुआ है. यहां पर 76.38 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग न्यायधानी बिलासपुर मे हुई है. यहां 60.05 फीसदी मतदान हुआ है. उसके बाद रायपुर का नंबर है.
छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे तक 67.24 फीसदी वोटिंग
- बिलासपुर: 60.05 प्रतिशत
- दुर्ग: 67.91 प्रतिशत
- जांजगीर-चांपा: 63.08 प्रतिशत
- कोरबा: 71.19 प्रतिशत
- रायगढ़: 76.38 प्रतिशत
- रायपुर: 61.25 प्रतिशत
- सरगुजा: 74.59 प्रतिशत
शाम पांच बजे तक कितना हुआ मतदान:छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग के तहत शाम पांच बजे तक कुल 66.87 फीसदी वोटिंग हुई है. सात सीटों पर जारी वोटिंग के तहत सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा सीट पर देखी जा रही है.
किन सीटों पर कितना हुआ मतदान ?
- बिलासपुर:60.05 प्रतिशत
- दुर्ग: 67.33 प्रतिशत
- जांजगीर-चांपा:62.44 प्रतिशत
- कोरबा: 70.60 प्रतिशत
- रायगढ़: 75.84 प्रतिशत
- रायपुर: 61.25 प्रतिशत
- सरगुजा: 74.1 प्रतिशत
शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत: बिलासपुर लोकसभा सीट पर 60.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट शाम 5 बजे तक 62.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कोरबा लोकसभा सीट पर 70.60 फीसदी मतदान हुआ. रायगढ़ लोकसभा सीट पर 75.84 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया. रायपुर लोकसभा सीट पर 61.25 फीसदी मतदान हुआ. सरगुजा लोकसभा सीट पर 74.1 फीसदी मतदान हुआ.
दोपहर तीन बजे तक कितना हुआ मतदान: छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक कुल 58.19 फीसदी मतदान हुआ है. सातों लोकसभा सीटों पर नजर डाले तो बिलासपुर में 50.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि दुर्ग में 58.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. जांजगीर चांपा में 55.38 फीसदी वोटिंग हुई है. कोरबा में 62.14 फीसदी मतदान हुआ है. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 67.87 फीसदी वोटिंग हुई है. रायपुर में मतदान का प्रतिशत 51.66 फीसदी रहा है. सरगुजा लोकसभा सीट पर 65.31 फीसदी वोटिंग हुई है. छत्तीसगढ़ की सभी 7 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे तक 29.90प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 9 बजे तक 13.24 प्रतिशत वोटिंग हुई.
दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत:छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर- 39.93 प्रतिशत, दुर्ग- 46.68 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 43.14 प्रतिशत, कोरबा- 48.107 प्रतिशत, रायगढ़- 55.87 प्रतिशत, रायपुर- 40.59 प्रतिशत, सरगुजा- 51.72 प्रतिशत मतदान हुआ.