ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना में फिर गड़बड़ी , 44 साल की महिला को बुजुर्ग बताकर दे रहे आधी रकम - MAHTARI VANDAN YOJANA

महतारी वंदन योजना में फिर गड़बड़ी सामने आई है. सरगुजा में महिला का नाम वृद्धा पेंशन में जोड़कर आधे पैसे दिए जा रहे हैं.

Woman name added in old age pension
41 साल की महिला बुजुर्ग बताकर दे रहे आधी रकम (ETV Bharat Chhattisgrh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 6:55 PM IST

सरगुजा : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने योजनाओं के बूते खूब वाहवाही लूटी.महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के बीच कौतूहल पैदा किया. लेकिन कुछ दिनों पहले महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा के मामले सामने आए.पहले तो सनी लियोनी के नाम पर सरकारी योजना के पैसे लेने का मामला आया,उसके बाद सरकारी शिक्षिका भी सरकार को चूना लगाते हुई पकड़ी गई.वहीं अब 41 साल की महिला को अफसरों की मेहरबानी के कारण वृद्धावस्था पेंशन मिल रहा है. हर महीने महिला को 500 रुपए पेंशन के तौर पर मिल रहे हैं.


कहां का है मामला ?: ये पूरा मामला अम्बिकापुर शहर का है. जहां हेमा कंसारी ठेला में समोसा बेचकर अपना जीवन यापन करती हैं. हेमा कंसारी का जन्म 1983 में हुआ है यानी उनकी उम्र महज 41 वर्ष है. लेकिन 41 साल की महिला महिला बाल विकास की नजरों में बुजुर्ग है.इसलिए उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत 500 रुपए मिलते हैं.विभाग के मुताबिक हेमा कंसारी को वृद्धावस्था पेंशन 500 रुपए मिलते हैं,इसलिए 1 हजार रुपए का क्राइटेरिया पूरा हो जाता है.

Woman name added in old age pension
41 साल की महिला बुजुर्ग बताकर दे रहे आधी रकम (ETV Bharat Chhattisgarh)

वृद्धा पेंशन 60 साल बाद दिया जाता है.लेकिन मुझे महतारी वंदन योजना के 500 रुपये ही मिलते हैं.मेरा नाम वृद्धावस्था पेंशन के लिए भी जोड़ा गया है.इसलिए मुझे सिर्फ 500 मिलते हैं. वृद्धा पेंशन के 500 रुपए कागजों में हैं,लेकिन मिलते नहीं - हेमा कंसारी, पीड़ित



वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर सुनील नायक का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच की गई है. जांच में पाया गया कि महिला को हर महीने 500 रूपये ही मिल रहे हैं.

41 साल की महिला बुजुर्ग बताकर दे रहे आधी रकम (ETV Bharat Chhattisgarh)

महिला को पहले से किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नही मिल रही थी. ये साफ्टवेयर में प्रविष्टि की गलती है. जिसे जिला स्तर पर सुधार लिया गया है. जैसे ही राज्य से उसे करेक्ट किया जाएगा अगले माह से उसे पूरे पैसे उसके खाते में जाने लगेंगे- सुनील नायक,अपर कलेक्टर

महतारी वंदन योजना में फिर गड़बड़ी : लेकिन बीते एक साल तक जो महिला का नुकसान हुआ है उस पर अभी प्रशासन कुछ कहने की स्थिति में नही है एक साल तक हर महीने के 500 के लिए प्रशासन महिला बाल विकास विभाग को से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा.बहरहाल विभाग की मंत्री भी सरगुजा से हैं वो खुद एक महिला हैं लेकिन उनके विभाग के कर्मचारियों के कारनामे बड़े ही निराले हैं. कभी वो सनी लियोनी को महतारी वंदन का पैसा देते हैं,तो कभी 41 साल की महिला को बुजुर्ग बना देते हैं.यदि इसी तरह के कारनामे होते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब सरकारी सिस्टम से लोगों का भरोसा उठने लगेगा.प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करे.ताकि फिर ऐसी चीजों की पुनरावृत्ति ना हो.

महतारी वंदन में फर्जीवाड़े पर सनी लियोनी का रिएक्शन, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार

फिर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, सरकारी टीचर ले रही थी लाभ, निलंबन की हुई कार्रवाई



सरगुजा : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने योजनाओं के बूते खूब वाहवाही लूटी.महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के बीच कौतूहल पैदा किया. लेकिन कुछ दिनों पहले महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा के मामले सामने आए.पहले तो सनी लियोनी के नाम पर सरकारी योजना के पैसे लेने का मामला आया,उसके बाद सरकारी शिक्षिका भी सरकार को चूना लगाते हुई पकड़ी गई.वहीं अब 41 साल की महिला को अफसरों की मेहरबानी के कारण वृद्धावस्था पेंशन मिल रहा है. हर महीने महिला को 500 रुपए पेंशन के तौर पर मिल रहे हैं.


कहां का है मामला ?: ये पूरा मामला अम्बिकापुर शहर का है. जहां हेमा कंसारी ठेला में समोसा बेचकर अपना जीवन यापन करती हैं. हेमा कंसारी का जन्म 1983 में हुआ है यानी उनकी उम्र महज 41 वर्ष है. लेकिन 41 साल की महिला महिला बाल विकास की नजरों में बुजुर्ग है.इसलिए उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत 500 रुपए मिलते हैं.विभाग के मुताबिक हेमा कंसारी को वृद्धावस्था पेंशन 500 रुपए मिलते हैं,इसलिए 1 हजार रुपए का क्राइटेरिया पूरा हो जाता है.

Woman name added in old age pension
41 साल की महिला बुजुर्ग बताकर दे रहे आधी रकम (ETV Bharat Chhattisgarh)

वृद्धा पेंशन 60 साल बाद दिया जाता है.लेकिन मुझे महतारी वंदन योजना के 500 रुपये ही मिलते हैं.मेरा नाम वृद्धावस्था पेंशन के लिए भी जोड़ा गया है.इसलिए मुझे सिर्फ 500 मिलते हैं. वृद्धा पेंशन के 500 रुपए कागजों में हैं,लेकिन मिलते नहीं - हेमा कंसारी, पीड़ित



वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर सुनील नायक का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच की गई है. जांच में पाया गया कि महिला को हर महीने 500 रूपये ही मिल रहे हैं.

41 साल की महिला बुजुर्ग बताकर दे रहे आधी रकम (ETV Bharat Chhattisgarh)

महिला को पहले से किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नही मिल रही थी. ये साफ्टवेयर में प्रविष्टि की गलती है. जिसे जिला स्तर पर सुधार लिया गया है. जैसे ही राज्य से उसे करेक्ट किया जाएगा अगले माह से उसे पूरे पैसे उसके खाते में जाने लगेंगे- सुनील नायक,अपर कलेक्टर

महतारी वंदन योजना में फिर गड़बड़ी : लेकिन बीते एक साल तक जो महिला का नुकसान हुआ है उस पर अभी प्रशासन कुछ कहने की स्थिति में नही है एक साल तक हर महीने के 500 के लिए प्रशासन महिला बाल विकास विभाग को से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा.बहरहाल विभाग की मंत्री भी सरगुजा से हैं वो खुद एक महिला हैं लेकिन उनके विभाग के कर्मचारियों के कारनामे बड़े ही निराले हैं. कभी वो सनी लियोनी को महतारी वंदन का पैसा देते हैं,तो कभी 41 साल की महिला को बुजुर्ग बना देते हैं.यदि इसी तरह के कारनामे होते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब सरकारी सिस्टम से लोगों का भरोसा उठने लगेगा.प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करे.ताकि फिर ऐसी चीजों की पुनरावृत्ति ना हो.

महतारी वंदन में फर्जीवाड़े पर सनी लियोनी का रिएक्शन, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार

फिर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, सरकारी टीचर ले रही थी लाभ, निलंबन की हुई कार्रवाई



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.