बिलासपुर : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार चाकू से हमला कर हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि गाली गलौच से परेशान होकर आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था. इस केस में बिलासपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अशोक नगर में मिली थी युवक की लाश : सरकंडा थाना क्षेत्र के एकता कालोनी अशोक नगर के रहने वाले प्रार्थी लक्ष्मण बरगाह ठाकुर पिता राम कैलाश ठाकुर ने 2 जनवरी को सरकण्डा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोबाईल दुकान चलाता है. उसका भाई खगेद्र उर्फ गोलू ठाकुर अशोक नगर मुरूम खदान में अकेले रहता है. 2 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि उसका भाई खगेन्द्र उर्फ गोलू अशोक नगर में मेलू साहू के घर के बगल वाली गली में मृत पड़ा है. जिसकी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है.
अटल आवास में घेराबंदी कर पकड़ा : इसकी सूचना मृतक के भाई ने थाने में दी. पुलिस एसीसीयू बिलासपुर, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया. पुलिस अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई थी. इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि रात में मृतक और कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था. सूचना के आधार पर कमलेश देवांगन की तलाश शुरू हुई, जो फरार था. पुलिस ने आरोपी को अशोक नगर अटल आवास में घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पूछताछ में आरोपी कमलेश देवांगन ने बताया कि मृतक खगेन्द्र सिंह हमेशा उससे गाली गलौच करते रहता था. इसलिए कमलेश उससे रंजिश रखता था. वह सही मौके की तलाश में था. नए साल में उसे अकेले पाकर आरोपी कमलेश ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर खगेन्द्र की हत्या कर दी. साथ ही चाकू और पहने हुए कपड़े, जैकेट को अपने भाई शनि देवांगन के साथ मिलकर छिपा दिया था. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है : उदयन बेहर, उप पुलिस अधीक्षक (नगर), बिलासपुर
आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा : सरकंडा पुलिस ने आरोपी और उसके भाई दोनों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू व कपड़ों को भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है.