बेगूसराय:बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के चौथे फेज का मतदान हो रहा है. बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मुंगेर और उजियारपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस बीच बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां वोटिंग करने के बाद मतदाता रविंद्र यादव की मौत हो गई. पूरा मामला तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी- 2 बूथ संख्या 136 की है.
गर्मी की वजह से बिगड़ी तबीयत:बरौनी के वार्ड नंबर 10 के रहने रविंद्र यादव वोट डालने के लिए तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी-2 बूथ संख्या 136 पर आए थे. मतदान के दौरान कतार में वोट देने के लिए खड़े रविंद्र यादव पूरी तरह से स्वस्थ लग रहे थे. वोट देने के बाद वह अचानक नीचे गिर गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में उन्हें पहले चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
"अधिक गर्मी की वजह से मतदाता रविंद्र यादव बेहोश हो गयेथे. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार के कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके वजह से उनकी मौत हो गई. अगर वहां पर सुविधा रहती तो उनकी जान बच सकती थी."- मृतक पुत्र
वोट देने के बाद हो गये बेहोश: जैसे-जैसे धूप तेज होती जा रही है, वैसे-वैसे मतदान बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद मतदाता मतदान करने में उत्साह दिखा रहे हैं. सुबह 9 बजे तक जहां बेगूसराय जिले में ओसत 8.85 फीसदी वोटिंग हुआ है. सुबह 11 बजे तक मतदान बढ़कर 20.93 वोटिंग प्रतिशत पर पहुंच गया. परिजनों ने बताया कि मतदान देने के बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. मतदान केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गई.