छपरा (सारण) :राज्य में 22 मार्च शुक्रवार को बिहार दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन बंगाल से अलग होकर बिहार राज्य का गठन हुआ था. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इसे सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. चूंकि मौका चुनाव का है तो छपरा में इस मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अभियान चलाया गया. मतदाता जागरूकता ट्रेन के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के अनिवार्य उपयोग का संदेश दिया गया.
शहर में रैली का आयोजनः इस रैली का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर की परिकल्पना के आधार पर स्वीप कोषांग द्वारा किया गया. इसमें दिव्यांगजन, युवा, युवतियां, महिलाएं, वरिष्ठ मतदाताओं ने ट्रेन के अलग अलग डिब्बों के रूप में शामिल होकर एक समावेशी मतदाता जागरूकता ट्रेन बनाई. विभिन्न डिब्बों को जोड़ने के लिये सांकेतिक रूप से ई-रिक्शा का उपयोग किया गया. यह जागरूकता ट्रेन रैली राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर थाना चौक और नगरपालिका चौक होते हुए वापस राजेन्द्र स्टेडियम में समाप्त हुई.
मतदाताओं को किया जागरूक: हाथों में मतदाता जागरुकता से संबंधित संदेश वाली तख्तियों, मतदाता जागरुकता गीत एवं मतदाता जागरुकता से संबंधित नारों के माध्यम से सारण के मतदाताओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग का संदेश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर इसका नेतृत्व कर रहे थे. साथ में स्वीप कोषांग की वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता शंभु शरण पाण्डेय, अपर समाहर्ता लोक शिकायत संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों भी इस अभियान में शामिल हुए.