बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में बिहार दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली, लोगों को दी गयी 'वोट के महत्व' की जानकारी - bihar diwas 2024

bihar diwas 2024 आज बिहार 112 वर्ष का हो गया है. बिहार दिवस पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. छपरा में इस मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मतदाताओं को मताधिकार के अनिवार्य उपयोग का संदेश दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

छपरा
छपरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 7:27 PM IST

छपरा (सारण) :राज्य में 22 मार्च शुक्रवार को बिहार दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन बंगाल से अलग होकर बिहार राज्य का गठन हुआ था. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इसे सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. चूंकि मौका चुनाव का है तो छपरा में इस मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अभियान चलाया गया. मतदाता जागरूकता ट्रेन के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के अनिवार्य उपयोग का संदेश दिया गया.

छपरा में मतदाता जागरूकता रैली.

शहर में रैली का आयोजनः इस रैली का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर की परिकल्पना के आधार पर स्वीप कोषांग द्वारा किया गया. इसमें दिव्यांगजन, युवा, युवतियां, महिलाएं, वरिष्ठ मतदाताओं ने ट्रेन के अलग अलग डिब्बों के रूप में शामिल होकर एक समावेशी मतदाता जागरूकता ट्रेन बनाई. विभिन्न डिब्बों को जोड़ने के लिये सांकेतिक रूप से ई-रिक्शा का उपयोग किया गया. यह जागरूकता ट्रेन रैली राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर थाना चौक और नगरपालिका चौक होते हुए वापस राजेन्द्र स्टेडियम में समाप्त हुई.

छपरा में मतदाता जागरूकता रैली.

मतदाताओं को किया जागरूक: हाथों में मतदाता जागरुकता से संबंधित संदेश वाली तख्तियों, मतदाता जागरुकता गीत एवं मतदाता जागरुकता से संबंधित नारों के माध्यम से सारण के मतदाताओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग का संदेश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर इसका नेतृत्व कर रहे थे. साथ में स्वीप कोषांग की वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता शंभु शरण पाण्डेय, अपर समाहर्ता लोक शिकायत संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों भी इस अभियान में शामिल हुए.

डीएम ने मतदान करने का किया आह्वानः रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "सारण जिला में मतदान प्रतिशत राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से कम रहा है. इस मतदाता जागरूकता ट्रेन में समाज के हर वर्ग के मतदाता अलग अलग डिब्बों के फॉर्म में शामिल हैं. इसके माध्यम से सारण जिला के हर वर्ग के मतदाताओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य रूप से उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है." उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से मताधिकार के प्रयोग करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार दिवस विशेष: 112 साल का हुआ बिहार, 'मेरे भारत के कंठहार..' जानें किसने लिखा और गाया राज्यगीत - Bihar State Anthem

इसे भी पढ़ेंः क्यों न गर्व करें कि हम बिहारी हैं? हमने ही तो दुनिया को सिखाया गणतंत्र का पाठ, हमने ही दिया शांति संदेश - Bihar Diwas 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details