रांची:झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर मतदान हो चुके हैं, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, 13 और 20 मई को दो चरणों में हुए चुनाव में उम्मीद के अनुरूप मतदान नहीं हुए हैं. ऐसे में बाकी बचे दो चरणों में होने वाले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिले, इसके लिए चुनाव आयोग ने जागरूकता अभियान को तेज कर दिया है. वहीं, मंगलवार 21 मई को राष्ट्रीय सेवा ईकाई द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली बच्चों और शिक्षकों को रांची विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम का आयोजन रांची के आर्यभट्ट सभागार में किया गया. जहां कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में एनएसएस से जुड़े वॉलंटियर्स भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने 25 मई और 1 जून को होने वाले चुनाव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर वोट डालने की अपील की है. वहीं, मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत कम होने की कई वजह हो सकती है, फिर भी हमें इस अभियान के जरिए वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों से अपील करनी होगी.