झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने तेज किया मतदाता जागरूकता अभियान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली बच्चों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित - Voter Awareness Campaign - VOTER AWARENESS CAMPAIGN

Voter Awareness Campaign: चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को पहले से और तेज कर दिया है. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, जिससे वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

voter-awareness-campaign-on-lok-sabha-election-2024-in-jharkhand
मतदाता जागरूकता अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 5:27 PM IST

Updated : May 21, 2024, 6:08 PM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति (ETV BHARAT)

रांची:झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर मतदान हो चुके हैं, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, 13 और 20 मई को दो चरणों में हुए चुनाव में उम्मीद के अनुरूप मतदान नहीं हुए हैं. ऐसे में बाकी बचे दो चरणों में होने वाले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिले, इसके लिए चुनाव आयोग ने जागरूकता अभियान को तेज कर दिया है. वहीं, मंगलवार 21 मई को राष्ट्रीय सेवा ईकाई द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली बच्चों और शिक्षकों को रांची विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम का आयोजन रांची के आर्यभट्ट सभागार में किया गया. जहां कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में एनएसएस से जुड़े वॉलंटियर्स भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने 25 मई और 1 जून को होने वाले चुनाव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर वोट डालने की अपील की है. वहीं, मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत कम होने की कई वजह हो सकती है, फिर भी हमें इस अभियान के जरिए वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों से अपील करनी होगी.

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि अगले दो चरणों में अधिक से अधिक मतदान हो. उन्होंने कहा कि पिछले दो चरणों में संपन्न हुए मतदान में वोट प्रतिशत करीब-करीब पिछले चुनाव 2019 की तरह ही रहा है. हालांकि लोगों के बीच मतदान करने के प्रति जागरूकता देखी जा रही है, जिसके चलते महिलाएं भी चुनाव में बढ़कर कर हिस्सा लेने लगी हैं. इस मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि 25 मई को रांची में होने वाले मतदान के दौरान जमकर वोटिंग होगी. इसके लिए मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव आयोग के द्वारा मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्था भी पूरी की जा रही है. मुझे उम्मीद है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहेगा.

ये भी पढ़ें :झारखंड में चुनाव आयोग ने चलाया हैश टैग अभियान, राजनीतिक दलों से ईवीएम पर मांगा सुझाव

ये भी पढ़ें :हजारीबाग के इस मतदान केंद्र पर नहीं पड़े एक भी वोट, जानिए क्या है वजह

Last Updated : May 21, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details