जमशेदपुरः ऑटो चालक सूरज प्रमाणिक हत्याकांड का जमशेदपुर पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने की है.
दो जनवरी को हुई थी सूरज की हत्या
जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2025 के दिन अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक सूरज प्रमाणिक को दौड़ा कर गोली मार दी थी. सूरज पिछले कई वर्षो से सोनारी छोड़ कर परसुडीह क्षेत्र में रहता था. लेकिन कुछ महीने पूर्व ही वह वापस सोनारी में रहने लगा था.
पुरानी रंजिश में मारी गई थी गोली
जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर सूरज प्रमाणिक की हत्या 2 जनवरी को सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्मेल जूनियर के समीप की गई थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद एक एसआईटी गठित की गई थी. मामले में एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के जरिए आरोपियों को ढूंढ निकाला और पूरे मामले का उद्भेदन किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में मनोज जायसवाल उर्फ पगली, पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह और विकास कुमार उर्फ हेते शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ में पता चला है कि कई वर्ष पहले इनके साथ मृतक सूरज का विवाद हुआ था. जिसमें मामला भी दर्ज हुआ था. सूरज जेल भी गया था. पुराने विवाद के कारण यह हत्या की गई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी - MURDER IN JAMSHEDPUR
जमशेदपुर में अंधाधुंध फायरिंग, आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - MURDER IN JAMSHEDPUR