दुर्ग: राज्य में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप टीम वोटरों को जागरूक करने का काम कर रही है. स्वीप टीम रैली, नुक्कड़ नाटक सहित अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लोगों को वोटिंग को लेकर जागरूक कर रही है. ये टीम ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करने का काम कर रही है, ताकि क्षेत्र में शत प्रतिशत वोट का लक्ष्य पूरा हो सके. इस बीच दुर्ग पुलिस और जिला प्रशासन ने बाइक रैली निकाल लोगों को वोट के लिए जागरूक किया.
दुर्ग एसपी का वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम, बुलेट और बाइक रैली निकाल लोगों को किया जागरुक - Sveep team in durg - SVEEP TEAM IN DURG
दुर्ग में वोटरों को मतदान के लिए SVEEP जागरूक कर रही है. वोटरों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान दुर्ग एसपी ने बुलेट चलाकर वोटरों को मतदान के लिए जागरूक किया.
![दुर्ग एसपी का वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम, बुलेट और बाइक रैली निकाल लोगों को किया जागरुक - Sveep team in durg voter awareness campaign in durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-04-2024/1200-675-21337784-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 28, 2024, 7:51 PM IST
|Updated : Apr 28, 2024, 10:40 PM IST
जिला प्रशासन ने निकाली बाइक रैली:बाइक रैली को हरी झंडी आईजी दुर्ग राम गोपाल गर्ग और दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दिखाई. जिले के सिविक सेंटर से एक बड़ी बाइक रैली निकाली गई. रैली की अगुवाई दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने खुद अपनी बुलेट चलाकर की. जब पुलिस जवान मतदान कर सकते हैं तो हम लोग घर में रहकर मतदान करने क्यों नहीं आ सकते. ऐसा ही संदेश लेकर पुलिस-प्रशासन की टीम बाइक रैली के जरिए पब्लिक के बीच पहुंची. बाइक रैली में पुलिस जवान और जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया.
लोगों को दिलाई शपथ: इस दौरन दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि, "लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा पर्व है. हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि वो मतदान करे. इतना ही नहीं, उन्हें दूसरों को भी शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. मेरी ये अपील है कि दुर्ग के सभी मतदाता 7 मई को अपने घरों से बाहर निकलें और एक अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान करें." वहीं, दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि, "मंगलवार 7 मई सुबह 7 बजे दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने एक बाइक रैली निकाली है. इस चुनाव पर्व में न सिर्फ युवा बल्कि बड़े-बुजुर्ग महिलाएं दिव्यांग और युवा समेत सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान करें." इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई. ताकि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा हो सके.
बिलासपुर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप टीम ने मतदाताओं को दिलाई शपथ - SVEEP Team In Bilaspur |
बालोद में कलेक्टर ने की बैलगाड़ी की सवारी, छत्तीसगढ़िया अंदाज में किया वोटरों को जागरुक - VOTING AWARENESS CAMPAIGN |
गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वीप टीम ने दीपांजलि कार्यक्रम से वोटरों को किया जागरुक - Gaurela Pendra Marwahi Sveep Team |