कोरबा : कोरबा नगर निगम को आज नया मेयर मिलने वाला है. शुरुआती गिनती में बीजेपी प्रत्याशी संजू देवी लगभग तीसरे राउंड के बाद 30 हजार वोट से आगे चल रही हैं. ये बढ़त अजेय मानी जा रही है. कांग्रेस प्रत्यशी उषा तिवारी बुरी तरह से पिछड़ती हुई दिख रही हैं. फिलहाल 3 और राउंड की गिनती बची है.
2.नगर पालिका परिषद दीपका : बीजेपी के राजेन्द्र सिंह राजपूत विजयी
3.नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा : बीजेपी की सोनी कुमारी झा विजयी
4.नगर पालिका परिषद कटघोरा : अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के राज जायसवाल 554 वोट से जीते
कुल 15 वार्ड में
भाजपा :05
कांग्रेस- 09
अन्य -01
5.नगर पंचायत छूरी : बीजेपी की पद्मिनी प्रीतम देवांगन विजयी
6.नगर पंचायत पाली : बीजेपी के अजय जायसवाल विजयी
कैसी है तस्वीर : कोरबा नगर निगम के 67 वार्डों में से 1 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.जबकि 66 वार्डों सहित महापौर पद के लिए मतदान हुए हैं. मतदान के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सहित बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया था.मतदान प्रतिशत की यदि बात करें तो कोरबा नगर निगम में 51.66 फीसदी मतदान हुआ है.
बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का दावा: बीजेपी महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने वोटिंग के बाद कहा कि हम अपने बेहतर कामों की बदौलत जीत दर्ज करेंगे. नगर पालिका निगम में जो भी कमियां हैं उसे दूर कर गड्ढों को पाटने का काम करेंगे.
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी का दावा: कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने कहा कि वोटिंग को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह देखा गया. जनता विकास करने वालों को मौका देगी.
निर्दलीय प्रत्याशी का दावा: नगर पालिक निगम कोरबा के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मालती किन्नर ने महापौर पद के लिए चुनाव लड़ा. मालती का कहना है कि इस बार नर और नारी को छोड़कर जनता एक किन्नर प्रत्याशी को काम करने का मौका देगी.
नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट, 6 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर