बिलासपुर: नगर निगम बिलासपुर में बीजेपी ने कमल खिलाया है. भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी एल पदमजा पूजा अशोक विधानी लगातार आगे चल रही थीं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक लगातार बीजेपी से पीछे चल रहे थे. महापौर पद पर जीत की खबर से बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. कार्यकर्ता जश्न की तैयारियों में डूब गए हैं.
कोनी के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना: वोटों की गिनती 6 कमरों में की जाएगी. छह कमरों में कुल 76 टेबल गिनती के लिए लगाए गए हैं. 76 टेबल पर 70 वार्डों में पड़े वोटों की गिनती होगी. मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग और कलेक्टर की नजर लगातार बनी हुई है. एसडीएम और तहसीलदार भी लगातार मतगणना स्थल पर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के लिए पहुंच रहे हैं.
स्ट्रांग रुम पर नजर: शासकीय कर्मचारियों द्वारा डाले गए ईडीसी वोटों की गिनती के लिए 2 अलग टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल में दो वरिष्ठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है. वोटों की गिनती शुरु होने से पहले स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष के नियमों को लेकर सभी कर्मचारियों को बताया गया. अफसरों ने सभी को कंट्रोल यूनिट के मतों की काउंटिंग की प्रक्रिया कैसे सरल तरीके से होती है ये पहले ही समझा दिया है.