मुंगेली में वोट फ्रॉम होम की सुविधा ने जीता वोटर्स का दिल, इलेक्शन कमीशन को शुक्रिया - Bilaspur Lok Sabha Chunav - BILASPUR LOK SABHA CHUNAV
होम वोटिंग की सुविधा से मुंगेली के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का उत्साह चरम पर है. गुरुवार को यहां मतदान दल ने लोगों के घरों में जाकर वोटिंग कराया. इस सुविधा के तहत वोट कर लोग काफी खुश हुए. 85 साल से अधिक के वरिष्ठजन और 40 फीसदी से अधिक की दिव्यांगता वालों ने इस सुविधा का लाभ उठाया.
मुंगेली में वोट फ्रॉम होम की सुविधा (ETV Bharat Chhattisgarh)
बुजुर्गों ने चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा (ETV Bharat Chhattisgarh)
मुंगेली: मुंगेली के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में से 94 लोगों ने वोट फ्रॉम होमकी सुविधा के तहत वोटिंग की है. गुरुवार को इन लोगों की वोटिंग कराई गई. 85 साल से अधिक के बुजुर्ग मतदााता और 40 फीसदी से ज्यादा के दिव्यांगता श्रेणी के वोटर्स ने वोटिंग की है. मतदान दल ने घर घर जाकर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा कराया है. वोट फ्रॉम होम की सुविधा पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.
तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुई वोटिंग:मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर वोट फ्रॉम होम की यह कार्रवाई पूरी की गई. मतदान दल गुरुवार को सुबह से मुंगेली के 11 रूटों पर निकले और चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंचे. जिसके बाद वोट फ्रॉम होम के तहत वोटिंग प्रक्रिया को संपन्न कराया. कुल तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया गया. मतदान कराने के दौरान मतदान दल ने इसकी रिकॉर्डिंग कराई.
होम वोटिंग की सुविधा (ETV Bharat Chhattisgarh)
"निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 73 वरिष्ठजनों ने वोट डाले हैं. इसके अलावा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी वाले 21 दिव्यांगजन से भी वोटिंग कराई गई है. कुल 94 मतदाताओं ने वोटिंग की है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया": गिरीश रामटेके, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी
इलेक्शन कमीशन को शुक्रिया : मुंगेली की तीन विधानसभा क्षेत्रों में ये वोटिंग हुई. यहां कुल 11 रूट बनाए गए थे. जिसमें 11 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई थी. इस वोटिंग प्रोसेस की वीडियोग्राफी भी कराई गई. इस दौरान वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजन ने कहा कि वे शारीरिक रूप से अक्षम होने की वजह से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते थे. उनके लिए यह बड़े मुश्किल वाले हालात थे, लेकिन चुनाव आयोग ने घर बैठे मतदान करने की सुविधा देकर सराहनीय और बेहतरीन काम किया है.