महासमुंद: नशे के खिलाफ महासमुंद में लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार की देर रात महासमुंद पुलिस ने नाकेबंदी पर लग्जरी कार से 22 लाख 41 हजार का गांजा पकड़ा. पुलिस को सूचना मिली थी गांजे की बड़ी खेप ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाई जा रही है. मुखबिर की खबर के बाद पुलिस और एंटी नारकोटिक सेल ने सीमा क्षेत्र में नाकेबंदी कर जांच शुरु की. इसी बीच यूपी नंबर प्लेट की इनोवा गाड़ी नाकेबंदी पर पहुंची.
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार: गाड़ी को जैसे ही पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की गाड़ी से उतरकर दो लोग भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गाड़ी में वो गांजा भरकर ले जा रहा है. चेकिंग के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
लखनऊ गांजा ले जाने की थी तैयारी: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो गांजा को ओडिशा के सोनपुर से लेकर चला था. गांजे की खेप उसे लखनऊ पहुंचानी थी. पकड़े गए युवक का नाम ओमप्रकाश गुप्ता है जो यूपी के बहराइच का रहने वाला है. पकड़े गए युवक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. फरार आरोपी की तलाश पुलिस की टीम कर रही है.