सुल्तानपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में सुल्तानपुर में मतदान होना है. इसी बीच इसौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लदीराय तहसील के गौरा बारामऊ गांव के लोगों द्वारा चुनाव बहिष्कार की आवाज उठी है. यहां की लगभग 2 हजार की आबादी ने गांव के बाहर वोट नहीं देने का बैनर लगा दिया है. लोगों का कहना है कि यहां 10 साल से भाजपा का सांसद है और 10 साल से सपा के विधायक हैं. फिर भी गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. अगर नाली-खड़ंजा नहीं तो वोट नहीं.
मामला इसौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लदीराय तहसील के गौरा बारामऊ का है. जानकारी के अनुसार बल्दीराय तहसील के गौरा बारामऊ गांव में लगभग दो हजार की आबादी है. यहां लंबे समय से नाली व खड़ंजा बनाने की मांग ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से करते चले आ रहे हैं. हर बार चुनाव के समय नेता आश्वासन देते हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक किसी ने कुछ नहीं किया. ऐसे में इस बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया है.