उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में ग्रामीणों ने लगाया वोट बहिष्कार का बैनर, अफसरों ने दिया ये आश्वासन - Vote boycott in Sultanpur - VOTE BOYCOTT IN SULTANPUR

लोकसभा चुनाव 2024 में कई जिलों से चुनाव बहिष्कार (Vote Boycott in Sultanpur) की खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में अब सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लदीराय तहसील के गौरा बारामऊ गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीण नाली, खड़ंजा समेत मूलभूत सुविधाएं न होने के बात कह रहे हैं.

प्रदर्शन करते सुल्तानपुर के गौरा बारामऊ के ग्रामीण.
प्रदर्शन करते सुल्तानपुर के गौरा बारामऊ के ग्रामीण. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 1:05 PM IST

सुल्तानपुर में ग्रामीणों ने लगाया वोट का बहिष्कार बैनर. (Video Credit ; Etv Bharat)

सुल्तानपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में सुल्तानपुर में मतदान होना है. इसी बीच इसौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लदीराय तहसील के गौरा बारामऊ गांव के लोगों द्वारा चुनाव बहिष्कार की आवाज उठी है. यहां की लगभग 2 हजार की आबादी ने गांव के बाहर वोट नहीं देने का बैनर लगा दिया है. लोगों का कहना है कि यहां 10 साल से भाजपा का सांसद है और 10 साल से सपा के विधायक हैं. फिर भी गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. अगर नाली-खड़ंजा नहीं तो वोट नहीं.



मामला इसौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लदीराय तहसील के गौरा बारामऊ का है. जानकारी के अनुसार बल्दीराय तहसील के गौरा बारामऊ गांव में लगभग दो हजार की आबादी है. यहां लंबे समय से नाली व खड़ंजा बनाने की मांग ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से करते चले आ रहे हैं. हर बार चुनाव के समय नेता आश्वासन देते हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक किसी ने कुछ नहीं किया. ऐसे में इस बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया है.



बता दें, गौरा बारामऊ गांव मिली जुली आबादी वाला कस्बा है. हालांकि बड़ी आबादी अल्पसंख्यक वर्ग की है. सरकार इस वर्ग को लेकर अपने विकास की बड़ी बड़ी बातें करती है, लेकिन सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा यहां के लोगों को नहीं भा रहा है. बहरहाल वोट बहिष्कार की खबर से प्रशासन हरकत में आ गया है. बल्दीराय की उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह ने बताया कि ग्रमीणों से बात की गई है. मौके पर नायब तहसीलदार को भेजा गया था. चुनाव के दौरान कोई कार्य नहीं हो सकता. इसलिए चुनाव बाद ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा. इस बात पर ग्रामीणों ने संतुष्टि जाहिर की है.




यह भी पढ़ें : UP Election 2022: चुनाव से पहले वोट बहिष्कार की चेतावनी, चंद्र दीपा वार्ड के लोगों ने कहा- काम नहीं तो वोट नहीं

यह भी पढ़ें : UP Polls 2022: मतदान बहिष्कार कर रहे लोगों को डीएम ने कुछ इस तरह से समझाया, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details