आगरा : जिले में चोरों ने एक मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर से जेवरात और करीब 40 लाख रुपये तक का माल समेट लिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मकान के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा खंदौली क्षेत्र स्थित उजरई में खंड शिक्षा कार्यालय की खिड़की काटकर चोर अंदर घुस गए. यहां से भी करीब 8 लाख रुपये का सामान ले गए. दोनों ही मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एत्मादउद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी सुबोध सूदान ने थाने में तहरीर दी है. बताया कि वह एक मेडिकल कॉलेज में मैनेजर हैं. सुबोध सुदान ने बताया कि मैं साले के घर पर लोहड़ी के कार्यक्रम में दिल्ली गया हुआ था. घर पर कोई भी नहीं था. जब मैंने सोमवार शाम करीब 4 बजे अपने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो हैरान रह गया. संदेह होने पर पड़ोसियों से संपर्क किया.
सुबोध ने बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर गए तो सारा सामान फैला था. अलमारी में रखे जेवरात के बॉक्स खाली थे. घर में रखा करीब 3 लाख कैश भी नहीं था. पीड़ित ने बताया कि चोर घर से करीब 400 ग्राम सोने के जेवरात, इसमें 7 सेट, सोने की एक चेन, अंगूठी, चूड़ियां ले गए हैं. जिसमें तीन लाख रुपए कैश, चांदी के जेवरात और करीब 10 किलो सूखे मेवे भी ले गए हैं. चोर करीब करीब 40 लाख रुपए तक का माल ले गए हैं.
BEO कार्यालय में 8 लाख की चोरी, बीयर पार्टी भी की : खंदौली थाना क्षेत्र के गांव उजरई में खंड शिक्षा का कार्यालय है. छुट्टियों का फायदा उठाकर चोरों ने कार्यालय की पिछली खिड़की काटकर अंदर प्रवेश किया. चोर करीब 8 लाख रुपये के सामान ले गए. सोमवार सुबह जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मृत्युंजय पाठक कार्यालय पहुंचा तो आईसीटी लैब का ताला टूटा मिला. उसने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज को सूचना दी.
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज ने बताया कि चोरों ने लैब से करीब 4 लाख रुपये के एक दर्जन कंप्यूटर, 3 लाख रुपये का व्यू बोर्ड, दो इन्वर्टर, चार बैटरियां और एक वाटर चिलर चुरा ले गए हैं. इसके साथ ही कार्यालय में बीयर की खाली कैन मिली. जिससे साफ है कि चोरों ने कार्यालय में बीयर पार्टी की. चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को झाड़ू से ढककर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया. खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज ने खंदौली थाना में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति 2025; CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, देश-प्रदेश के लोगों को दी त्योहार की शुभकामनाएं