पाकुड़: राजमहल लोकसभा क्षेत्र के बूथों पर शनिवार सुबह से वोटिंग जारी है. लेकिन लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीन बूथों पर हजारों मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. हालांकि अधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद दो केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं एक केंद्र पर वोटिंग शुरू कराने के लिए मानौवल का दौर जारी है.
बूथ संख्या 40, 43 और 21 पर वोटिंग बाधित
लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 40, 43 और 21 में मतदान कर्मी सुबह 7 बजे से मतदाताओं का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मतदाता वोट नहीं कर रहे थे. लोग मतदान केंद्र के बाहर बैठे थे. वोटरों का कहना था कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कारीपहाड़ी, चौथरो के अलावा मोहुलबोना गांदोपरता, लखनपुर, बैजनाथपुर सहित कई ऐसे गांव हैं जहां न तो पानी है, न बिजली और न सड़क है. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलता है. लोगों का आरोप है कि समस्याओं के संबंध में कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं की. इस कारण लोगों ने वोट का बहिष्कार किया था. जानकारी मिलने के बाद डीडीसी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर वोटरों से बातचीत की.
डीडीसी के हस्तक्षेप के बाद बूथ संख्या 40 और 21 में मतदान शुरू