शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल टीचर्स को सरकार ने बड़ी राहत दी है. वोकेशनल टीचर्स को अब 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी. बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री के साथ वोकेशनल शिक्षकों की बैठक हुई जिसमें वोकेशनल शिक्षकों की मांगों पर चर्चा की गई. इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स की जो मांगें हैं उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और शिक्षक जो अवकाश की मांग कर रहे थे उसको देखते हुए साल में 30 दिनों का अवकाश देने का फैसला लिया गया है.
व्यावसायिक शिक्षक कंपनियों को बाहर कर उन्हें हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अधीन करने की मांग कर रहे थे. बैठक में हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों के मॉडल पर भी चर्चा की गई. बैठक में इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा की अध्यक्षता में उप समिति गठित की है.