ETV Bharat / state

रोजगार के मुद्दे पर सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार, 'जनता को गुमराह कर रहे नेता प्रतिपक्ष' - CM SUKHU ON JAIRAM THAKUR

रोजगार के मुद्दे पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार
सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 10:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 10:41 PM IST

हमीरपुर: नादौन विधानसभा दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोप पर पलटवार किया. सीएम ने जयराम ठाकुर पर रोजगार के मुद्दे पर जनता में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि जयराम ठाकुर ने सरकार पर रोजगार के झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया था, जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया. सीएम सुक्खू ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष जनता को गुमराह करने का काम करते है. क्योंकि सरकार ने सही रोजगार देने के आंकड़े जनता के समक्ष रखे हैं".

वहीं, सीएम सुक्खू ने बिजली सब्सिडी छोड़ने के लिए पूर्व सीएम शांता कुमार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस तरह सभी सुविधा संपन्न लोगों को सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आना होगा. इस तरह की सब्सिडी जयराम ठाकुर और बड़े नेताओं को भी छोड़नी चाहिए. क्योंकि वह समर्थ आदमी हैं. गरीब के हक को नहीं छीनना चाहिए. बल्कि उन्हें ऊपर उठाने में काम करना चाहिए.

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार (ETV Bharat)

वहीं, हमीरपुर दौरे पर नादौन विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सेरा रेस्ट हाउस में लोगों की जन समस्याएं सुनी. इससे पहले सीएम ने नादौन विधानसभा क्षेत्र और कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों को जोड़ने के लिए मसेह खड्ड पर 5.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इस पुल के निर्माण से प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा के लोग लाभान्वित होंगे. पुल के बनने से नादौन की चार ग्राम पंचायतों, ऊना की दो ग्राम पंचायतों और कांगड़ा जिला की छह ग्राम पंचायतों के लगभग 10 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी. क्षेत्र के लोगों की वर्ष 1970 से इस पुल को बनाने की मांग थी, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है. इस पुल के बनने से नादौन और बंगाणा के मध्य दूरी लगभग 7.50 किमी और नादौन-पीर सलूही के बीच की दूरी लगभग 6 किमी तक कम हो जाएगी.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा हिमाचल में दस डे बोर्डिंग स्कूल बनाने के लिए काम किया जा रहा है. यह स्कूल आधुनिक सुविधा से लैस होंगे.डे बोर्डिंग स्कूलों में बढिया इंफ्रास्ट्रचर के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. यह स्कूल एक साल के अंदर बन कर तैयार होगा.

सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आने वाले समय में जेबीटी के अलावा अन्य पदों पर भर्तियां की जाएगी. आने वाले समय में जल्द नई भर्तियों को राज्य चयन आयोग द्वारा किया जाएगा. ओटीए के परिणाम को भी राज्य चयन आयोग ने शीघ्र प्रभाव से निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने 3 जिलों के दुर्गम क्षेत्रों को दी पुल की सौगात, अमलेहड़ में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की रखी आधारशिला

हमीरपुर: नादौन विधानसभा दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोप पर पलटवार किया. सीएम ने जयराम ठाकुर पर रोजगार के मुद्दे पर जनता में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि जयराम ठाकुर ने सरकार पर रोजगार के झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया था, जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया. सीएम सुक्खू ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष जनता को गुमराह करने का काम करते है. क्योंकि सरकार ने सही रोजगार देने के आंकड़े जनता के समक्ष रखे हैं".

वहीं, सीएम सुक्खू ने बिजली सब्सिडी छोड़ने के लिए पूर्व सीएम शांता कुमार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस तरह सभी सुविधा संपन्न लोगों को सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आना होगा. इस तरह की सब्सिडी जयराम ठाकुर और बड़े नेताओं को भी छोड़नी चाहिए. क्योंकि वह समर्थ आदमी हैं. गरीब के हक को नहीं छीनना चाहिए. बल्कि उन्हें ऊपर उठाने में काम करना चाहिए.

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार (ETV Bharat)

वहीं, हमीरपुर दौरे पर नादौन विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सेरा रेस्ट हाउस में लोगों की जन समस्याएं सुनी. इससे पहले सीएम ने नादौन विधानसभा क्षेत्र और कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों को जोड़ने के लिए मसेह खड्ड पर 5.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इस पुल के निर्माण से प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा के लोग लाभान्वित होंगे. पुल के बनने से नादौन की चार ग्राम पंचायतों, ऊना की दो ग्राम पंचायतों और कांगड़ा जिला की छह ग्राम पंचायतों के लगभग 10 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी. क्षेत्र के लोगों की वर्ष 1970 से इस पुल को बनाने की मांग थी, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है. इस पुल के बनने से नादौन और बंगाणा के मध्य दूरी लगभग 7.50 किमी और नादौन-पीर सलूही के बीच की दूरी लगभग 6 किमी तक कम हो जाएगी.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा हिमाचल में दस डे बोर्डिंग स्कूल बनाने के लिए काम किया जा रहा है. यह स्कूल आधुनिक सुविधा से लैस होंगे.डे बोर्डिंग स्कूलों में बढिया इंफ्रास्ट्रचर के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. यह स्कूल एक साल के अंदर बन कर तैयार होगा.

सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आने वाले समय में जेबीटी के अलावा अन्य पदों पर भर्तियां की जाएगी. आने वाले समय में जल्द नई भर्तियों को राज्य चयन आयोग द्वारा किया जाएगा. ओटीए के परिणाम को भी राज्य चयन आयोग ने शीघ्र प्रभाव से निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने 3 जिलों के दुर्गम क्षेत्रों को दी पुल की सौगात, अमलेहड़ में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की रखी आधारशिला

Last Updated : Jan 12, 2025, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.