मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अश्विनी वैष्णव से मिले एमपी के 4 सांसद, रेलवे के करोड़ों रुपए बचाने का बताया तरीका - 4 SAANSAD MEET RAILWAY MINISTER

छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उनके साथ तीन और सांसद मौजूद रहे.

4 SAANSAD MEET RAILWAY MINISTER
अश्विनी वैष्णव से मिले एमपी के 4 सांसद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 3:42 PM IST

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से सांसद विवेक बंटी साहू संसद में छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर तक रेल लाइन बिछाने की मांग पहले ही उठा चुके हैं. अब सांसद बंटी साहू ने तीन सांसदों के साथ मिलकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा है.

रेल मंत्री से मिलकर इन सांसदों ने की मांग

सांसद बंटी विवेक साहूने बताया कि "छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर सागर होते हुए रेल लाइन बिछाने को लेकर चार सांसदों ने बड़ी पहल की है. उनके साथ, सागर सांसद लता वानखेड़े, होशंगाबाद सांसद दर्शन चौधरी, दमोह सांसद राहुल लोधी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. साथ ही छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर सागर होते हुए रेल लाइन बिछाने की मांग की. चारों सांसद को मुलाकात के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में जल्द निर्णय लेंगे."

संसद में भी उठाई थी मांग, ये होगा फायदा

सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक पर सदन में चर्चा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित मांगे भी उठाई थी. उन्होंने छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की बात रखते हुए कहा था कि लाइन बिछाई जाएगी, तो दक्षिण भारत से आने वाले और उत्तर भारत तक आने वाले यात्रियों के 120 किलोमीटर बचेंगे. साथ ही रेलवे विभाग को करोड़ों रुपए बचेंगे और 3 घंटे से ज्यादा समय बचेगा.

मेमू ट्रेन को बैतूल तक चलाने की करी मांग

छिंदवाड़ा-पांढुर्णा के जिला मुख्यालय तक मेमू सवारी गाड़ी संचालित हो रही है. जिन्हें संशोधित कर चलाने की मांग की है. सांसद ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मेमू सवारी गाड़ी नंबर 01319 सुबह 8.00 बजे आमला से छिंदवाड़ा चलती है, जिसे जिला मुख्यालय बैतूल से चलाए जाने व मेमू सवारी गाड़ी नंबर 01319 शाम 6.15 बजे छिंदवाड़ा से आमला चलती है, जिसे कि बढ़ाकर बैतूल जिला मुख्यालय तक चलाए जाने की मांग रखी है.

सांसद ने रेल मंत्र को बताया कि छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिला मुख्यालय हैं. इन ट्रेनों को बैतूल तक बढ़ाने से जिसकी दूरी बहुत ही कम 23 किलोमीटर ही है, दो मुख्य शहरों एवं जिला मुख्यालय बैतूल और छिंदवाड़ा को जोड़ने से जिलों की संपर्कता बढ़ेगी. रेलवे ट्रेक जहां से है, वह जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है. वहां सड़क मार्ग नहीं है. साथ ही शाम को आमला से बैतूल की कोई संपर्क गाड़ी नहीं होती है. इन सवारी गाड़ियों के स्टॉप बढ़ाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details