जयपुर.शिक्षा विभाग में कार्यरत नेत्रहीन शिक्षकों और कर्मचारियों को अब उनके इच्छित स्थान पर नियुक्ति दी जाएगी. इसके अलावा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 90% ऑर्थोपेडिक विकलांग और मूकबधिर की समस्या को देखते हुए उन्हें भी इच्छित स्थान पर लगाने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डीपीसी का काम प्रगतिरत होने और ट्रांसफर पॉलिसी सीएम के निर्देशन में बनने की बात भी कही है.
स्थान रिक्त नहीं तो नजदीक में दी जाएगी नियुक्ति :शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को नेत्रहीन तृतीय श्रेणी शिक्षक मिताली टेलर को उनके इच्छित स्थान पर नियुक्ति देते हुए बड़ी राहत दी. इसी तरह पाली जिले की नेत्रहीन शिक्षिका (लेवल-1) कंचन को भी उसके इच्छित स्थान पर नियुक्ति के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित लोगों के सामने बहुत सी परेशानी होती है. ऐसे में ये तय किया है कि जो दृष्टिबाधित लोग हैं उन्हें इच्छित स्थान पर लगाया जाएगा. किसी कारण से यदि वो स्थान खाली नहीं है, तो उसके नजदीक लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 90% ऑर्थोपेडिक विकलांग और मूकबधिर की समस्या को देखते हुए उन्हें भी इच्छित स्थान पर लगाया जाएगा, ताकि परिवार के साथ रहकर उनकी ठीक ढंग से देखभाल हो सके.