उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घने कोहरे के आगोश में लिपटी धर्मनगरी हरिद्वार, देखें वीडियो - PEOPLE TROUBLED FOG IN HARIDWAR

घने कोहरे की चादर में लिपटा धर्मनगरी, विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार हुई कम.

Haridwar Fog
हरिद्वार में कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 12:04 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 1:19 PM IST

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में सर्दी का सितम जारी है. हरिद्वार में भी लोग सर्दी से बेहाल हैं. आज सुबह हरकी पैड़ी पूरी तरह से कोहरे की चादर से ढकी नजर आई. हरकी पैड़ी के मालवीय घाट पर दूर से नजर आने वाला घंटाघर भी कोहरे में पूरी तरह ढका रहा. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में इस समय हाड़कंपा देने वाली ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर जारी है. वहीं घना कोहरा लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है. हरिद्वार में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही.

कोहरे ने बढ़ाई टेंशन:गौर हो कि हरिद्वार में ठिठुरन के बीच घना कोहरा छाया रहा. हरकी पौड़ी पर भी घना कोहरा छाया रहा और देखते ही देखते पूरे हरकी पौड़ी क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया. जिस कारण हरकी पैड़ी, घंटाघर और मां गंगा साफ नहीं दिखाई दिए. वहीं शीतलहर चलने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखाई दिए. यहां तक कि हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कोहरे की वजह से तमाम मार्गों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है.

धर्मनगरी हरिद्वार में छाया कोहरा (Video-ETV Bharat)

कोहरे से ठंड में हुआ इजाफा:जिस कारण वाहन चालक लाइट जलाकर आवाजाही करते दिखाई दिए और कोहरे से वाहनों की रफ्तार थम सी गई. मौसम विभाग का कहना है कि अब कोहरे ने दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में कोहरा लोगों की परेशानियों में इजाफा कर सकता है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों और वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है.
पढ़ें-ठंड से बचने के लिए मवेशी भी ले रहे अलाव का सहारा, कोहरे और शीतलहर के चपेट में तराई

Last Updated : Jan 4, 2025, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details