भोपाल।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश में भोपाल सहित 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए मतदान की अपील करने के लिए नरेला पहुंचे. इस दौरान सारंग ने राहुल गांधी के नामांकन से लेकर जीतू पटवारी के बयान पर हमला बोला. विश्वास सारंग ने कहा "अमेठी की सीट राजीव गांधी थी. राहुल ने अपने पिता की सीट बर्बाद कर दी."
राहुल गांधी रायबरेली से भी चुनाव हारेंगे
सारंग ने कहा "अब राहुल गांधी अपनी मम्मी सोनिया गांधी की लोकसभा सीट रायबरेली हारकर हिसाब पूरा करेंगे. राहुल गांधी अपना राजनीतिक अस्तित्व खो चुके हैं. वह जहां भी चुनाव लड़ेंगे उन्हें हार ही मिलेगी." प्रियंका गांधी के राजीव गांधी को लेकर दिये बयान पर मंत्री सारंग ने कहा "विक्टिम कार्ड खेलना कांग्रेस की आदत है. नेहरू परिवार ने देशभक्तों व सेना का अपमान और देश की एकता-अखंडता पर कुठाराघात किया था. प्रियंका गांधी केवल चुनाव के समय विक्टिम कार्ड खेलती हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |