भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के घर आज शहनाई बजेगी. शिवराज साधना के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान और रिद्धी वैलेंटाइन डे के दिन विवाह बंधन में बधने जा रहे हैं. इस खास मौके पर कई वीआईपी हस्तियां शादी में शामिल होने पहुंचीं. वहीं शिवराज सिंह की बड़ी बहू अमानत बंसल भी पूरे परिवार के साथ अपनी होने वाली देवरानी की शादी में शामिल होने राजस्थान से मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंची.
भोपाल में लगा VVIP का जमावड़ा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार यानि वैलेंटाइन डे पर वीवीआईपी का जमावड़ा लगा है, क्योंकि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की शादी है. इस शादी में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भोपाल पहुंचे. इसके अलावा राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी पत्नी अमृता सिंह के साथ शादी में शामिल हुए. राजनीतिक हस्तियों के साथ साधु-संत भी कुणाल और रिद्धी को आशीर्वाद देने पहुंचे.
बारात में साधना-कार्तिकेय ने किया डांस
कुणाल सिंह चौहान की बारात बड़े धूमधाम से निकली. मां साधना और पिता शिवराज सिंह चौहान ने जमकर डांस किया. वहीं बड़े भाई कार्तिकेय भी छोटे भाई की बारात में खूब थिरकते नजर आए. बता दें भोपाल के होटल ताज में शादी की रस्में निभाई जा रही हैं.
भोपाल और दिल्ली में होगा रिसेप्शन
वहीं छोटे बेटे कुणाल के बाद 5 मार्च को बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी राजस्थान से होगी. इस दौरान राजस्थान में कई वीआईपी हस्तियां वहां पहुंच सकती है. इसके बाद 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान में रिसेप्शन रखा गया है. इसके बाद 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन रखा गया है. बताया जा रहा है कि इस रेिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं.
- शिवराज के घर शादी का जलसा, कुणाल को लगी हल्दी, मायरा में जमकर थिरकीं मामी
- शिवराज के घर मंगल घड़ियां, कुणाल-रिद्धि की शादी की रस्में शुरू, देखें तस्वीरें
शिवराज-साधना की दोनों बहू
आपको बता दें कुणाल की शादी भोपाल के जाने-माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धी जैन से हो रही है. कुणाल और रिद्धी एक साथ पढ़े हैं. दोनों की लव मैरिज है. वहीं शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी अमानत बंसल से 5 मार्च को उदयपुर में होगी. कार्तिकेय डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. अमानत लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की बेटी हैं.