सुनीता दयाल और परिषद के महानगर अध्यक्ष ने दी जानकारी (ETV Bharat, Reporter) नई दिल्ली/गाजियाबाद:विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गाजियाबाद ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे 10 मई को नगर निगम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. हालांकि अब परिषद ने धरना न करने का निर्णय लिया है. इससे पहले विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस वार्ता के दौरान सवाल किया था कि, 'पीर मजारों से प्रेम क्यों और हिंदू मंदिरों से बैर क्यों?' इसपर विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष, गाजियाबाद महापौर और नगर आयुक्त का बयान सामने आया है.
विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद महानगर की पूरी टोली और हमारे प्रांत के मंत्री राजकुमार डोंगर अपने महापौर सुनीता दयाल से मुलाकात कर अपना विषय महापौर के समक्ष रखा. संगठन इस बात के लिए भी आपको (महापौर) आश्वस्त कराता है कि हम लोग कभी आपको अवैध अतिक्रमण और निर्माण के लिए परेशान नहीं किया जाएगा. -आलोक गर्ग, महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
कोई न कोई गलतफहमी रही. हमारे संस्कार हैं हमने कार्रवाई भट्टे पर की. राम मंदिर के शिलान्यास पर शहर की सभी मंदिरों को हमने सजाया. मामला परिवार का है. अचानक पूरी बातें पता नहीं होती है, हो जाता है ऐसा. सब लोग प्यार से बैठेंगे और सब खुश हैं. कहीं कोई दिक्कत आएगी. पूरा नगर निगम जनता के साथ खड़ा है. -सुनीता दयाल, महापौर नगर निगम गाजियाबाद
मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद की गाजियाबाद महानगर इकाई द्वारा नगर आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में परिषद ने कई मांगे रखी हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा में स्थित किसी भी मंदिर को नगर निगम द्वारा तोड़ा नहीं जाएगा. यदि मंदिर के कारण कोई बड़ी सामाजिक सर्वहितकारी योजना बाधित हो रही है, तो ऐसी विषम परिस्थिति में विश्व हिंदू परिषद के संज्ञान में डालकर वहां के समाज से वार्ता के बाद ही निगम के द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा. नगर निगम की सीमा के अंतर्गत जितने भी मंदिरों को निगम द्वारा आज तक क्षतिग्रस्त या ध्वस्तीकरण किया गया है, उनका पूरा निर्माण भी निगम द्वारा कराया जाएगा.
किसी भी मंदिर को क्षतिग्रस्त नहीं किया गया है. कोर्ट का आदेश एक कमरे के संबंध में था. कभी भी निगम ने किसी मंदिर को क्षतिग्रस्त नहीं किया और न ही करेगा. अगर कमरे को क्षतिग्रस्त करते हुए कोई ऐसी क्षति हुई होगी, तो हम उसकी जांच करेंगे, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. निगम की कभी भी इस प्रकार की मंशा नहीं रही है कि किसी मंदिर को क्षति पहुंचाई जाए. -विक्रमादित्य मलिक, नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: मंदिर तोड़ने से नाराज विश्व हिंदू परिषद, किया जाएगा नगर निगम का घेराव
यह भी पढ़ें-नोएडा फर्जी जीएसटी केस: GST फर्जीवाड़ा मामले में इन चार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क